scorecardresearch
 

हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद फिर जागा 'EVM का जिन्न', आनंद शर्मा बोले- बैलेट से हों चुनाव

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हरियाणा का फैसला चौंकाने वाला है. यह अविश्वसनीय है और इसे स्वीकार करना मुश्किल है. यह फैसला कांग्रेस के लिए दिख रही लहर के खिलाफ है. विश्वास और वैधता बहाल करने के लिए, सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना चाहिए और पेपर बैलेट को वापस लाना चाहिए, जैसा कि सभी प्रमुख लोकतंत्रों में है.'

Advertisement
X
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा (File Photo)
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा (File Photo)

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है. पार्टी को 48 सीटें मिली हैं तो वहीं कांग्रेस के खाते में 37 सीटें आई हैं. हार के बाद कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि यह परिणाम चौंकाने वाले हैं और कांग्रेस की लहर के खिलाफ हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप करने की अपील की है. 

Advertisement

'सुप्रीम कोर्ट हस्तक्षेप करे'

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हरियाणा का फैसला चौंकाने वाला है. यह अविश्वसनीय है और इसे स्वीकार करना मुश्किल है. यह फैसला कांग्रेस के लिए दिख रही लहर के खिलाफ है. विश्वास और वैधता बहाल करने के लिए, सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना चाहिए और पेपर बैलेट को वापस लाना चाहिए, जैसा कि सभी प्रमुख लोकतंत्रों में है.'

बता दें कि हरियाणा में भाजपा ने अपने दम पर सरकार बना ली है. भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिली है. वहीं कांग्रेस 36 सीटें जीत चुकी है और एक पर बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा INLD 2 सीटें जीतने पर ही कामयाब हुई है. इसके अलावा 3 सीटें अन्य के खाते में हैं.

Advertisement

'हरियाणा के लोगों ने कमल-कमल कर दिया'

जीत के बाद जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पर इकट्ठा हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा, 'हरियाणा के लोगों ने कमल-कमल कर दिया. गीता की धरती पर बीजेपी की ऐतिहासिक जीत हुई है.'

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'ये जो जीत हमनें हरियाणा में हासिल की और जम्मू-कश्मीर में भी हमारा वोट शेयर बढ़ा, ये प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनता के विश्वास व्यक्त करने का परिणाम है.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस के झूठ को हरियाणा की जनता ने नकार दिया है. कांग्रेस के लोग हर तरह से झूठ फैलाने में जुटे थे, लेकिन जनता ने उनकी एक नहीं सुनी.

Live TV

Advertisement
Advertisement