scorecardresearch
 

क्या देवेंद्र फडणवीस के इर्द-गिर्द घूमेगा महाराष्ट्र का सियासी सर्किल... ये तस्वीर बहुत कुछ कहती है!

महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने देवेंद्र फडणवीस से उनके सागर बंगले पर मुलाकात की. वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, बीजेपी नेता किरीट सौमैया, महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर भी फडणवीस से मिलने के लिए पहुंचे हैं. 

Advertisement
X
चन्द्रशेखर बावनकुले देवेन्द्र फड़णवीस से मुलाकात करते हुए
चन्द्रशेखर बावनकुले देवेन्द्र फड़णवीस से मुलाकात करते हुए

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी नीत महायुति लगातार अपनी बंपर बढ़त कायम रखे हुए हैं. ताजा रुझानों में महायुति करीब 220 सीटों पर आगे चल रही है जिसमें से बीजेपी अपने दम पर अकेले 123 सीटों पर आगे है. महायुति के इस प्रदर्शन के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहा है.

Advertisement

बीजेपी सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को दो तिहाई सीटो पर बढ़त के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री की रेस में सबसें आगे हैं. बीजेपी के इस प्रदर्शन के बाद उनसे मिलने के लिए बीजेपी के तमाम बड़े नेता पहुंच रहे हैं.

महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने देवेंद्र फडणवीस से उनके सागर बंगले पर मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर भी सामने आई है जिसमें फडणवीस बावनकुले  से मुस्कराते हुए मुलाकात कर रहे हैं. इस तस्वीर से कहा जा सकता है कि नतीजों के बाद महाराष्ट्र की सियासत फडणवीस के इर्द-गिर्द ही घूमेगी.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: अकेले एकनाथ शिंदे को भी पछाड़ नहीं पाए उद्धव, पवार और कांग्रेस, तीनों मिलकर भी 4 सीट पीछे

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, बीजेपी नेता किरीट सौमैया, महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर भी फडणवीस से मिलने के लिए उनके घर पर पहुंचे हैं. 

Advertisement

प्रवीण दारकेकर बोले- फडणवीस बनें सीएम
भाजपा एमएलसी प्रवीण दारकेकर ने बीजेपी के दमदार प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हम महाराष्ट्र के लोगों को इतना बड़ा जनादेश देने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं...लाडकी बहन योजना ने कमाल कर दिया है. हम 125 का आंकड़ा पार करने जा रहे हैं और मैं चाहता हूं कि राज्य में भाजपा का मुख्यमंत्री हो' संजय राउत के बयान पर उन्होंने कहा कि राउत को जमीनी हकीकत समझनी चाहिए.'

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: 'गिरे तो भी टंगड़ी ऊपर', संजय राउत के बयान पर भड़के शिंदे गुट के सांसद, CM पद को लेकर भी किया दावा

ऐसे लड़ा था गठबंधन ने चुनाव
खबर को अपडेट किए जाने तक महायुति के दलों में बीजेपी 125, शिवसेना (शिंदे) 56 और अजित पवार की एनसीपी  37 सीटों पर आगे चल रही थी. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर एक साथ मतदान हुआ. सत्तारूढ़ महायुति में शामिल BJP ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा. एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (शरदचंद्र पवार) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा था.

Advertisement


 

Live TV

Advertisement
Advertisement