scorecardresearch
 

AIMIM बिगाड़ेगी कांग्रेस और AAP का खेल? दिल्ली चुनाव में 'M' फैक्टर पर ओवैसी की नजर

ताहिर हुसैन के बेटे शादाब ने कहा कि दंगों के आरोप लगाए गए हैं, लेकिन उसमें कोई भी साबित नहीं हुआ और 12 में से 9 केस में बेल मिल चुकी है, बाकी में भी मिल जाएगी, देश की न्याय व्यवस्था पर हमें पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने आम आदमी पार्टी के लिए 10 साल मेहनत की और पार्टी को जिंदा किया, लेकिन जब वक्त आया तो आम आदमी पार्टी ने हमारा साथ छोड़ दिया. हमारे आंसू पूछने उनका कोई नेता नहीं आया.

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो-PTI)
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो-PTI)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 'M' फैक्टर पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की भी नजर है. पार्टी 8 से 10 मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में चुनाव लड़ेगी. AIMIM ने दिल्ली दंगों के 2 आरोपियों को टिकट दिया है. मुस्तफाबाद से आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद और दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को AIMIM ने टिकट दिया है, ताहिर हुसैन का अपने इलाके में दबदबा है और मजबूत प्रत्याशी माने जा रहे हैं. चुनाव प्रचार की कमान ताहिर हुसैन के बेटे शादाब ने संभाल रखी है.

Advertisement

ताहिर हुसैन के बेटे शादाब ने कहा कि दंगों के आरोप लगाए गए हैं, लेकिन उसमें कोई भी साबित नहीं हुआ और 12 में से 9 केस में बेल मिल चुकी है, बाकी में भी मिल जाएगी, देश की न्याय व्यवस्था पर हमें पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने आम आदमी पार्टी के लिए 10 साल मेहनत की और पार्टी को जिंदा किया, लेकिन जब वक्त आया तो आम आदमी पार्टी ने हमारा साथ छोड़ दिया. हमारे आंसू पूछने उनका कोई नेता नहीं आया.

ताहिर हुसैन के बेटे शादाब बोले- हमें आम आदमी पार्टी से नाराजगी

शादाब ने कहा कि हमें आम आदमी पार्टी से नाराजगी है, मेरे पिता ने तन-मन-धन से पार्टी के साथ जुड़े थे. उन्होंने कहा कि हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. मुस्तफाबाद 10 साल पीछे हो चुका है, आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में फ्री की रेवड़ी की बात करती है, लेकिन यहां हमारी विधानसभा में कुछ भी नहीं मिलता. यहां कोई मिनी हॉस्पिटल नहीं है, यहां आधी कॉलोनी में पानी आता है, बाकी में नहीं आता. गंदा पानी आता है. रोड खराब है, हम लोग चुनाव जीते तो सब ठीक करेंगे.

Advertisement

ओखला सीट से शिफा उर रहमान मैदान में

वहीं, AIMIM ने शिफा उर रहमान को ओखला विधानसभा से चुनाव लड़वाने का ऐलान किया है. रहमान भी दिल्ली दंगों के आरोपी हैं और 5 साल से तिहाड़ जेल में हैं, रहमान जामिया यूनिवर्सिटी एल्युमिनाई संघ के अध्यक्ष हैं, लिहाजा रहमान भी मजबूत प्रत्याशी माने जा रहे हैं.

AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने कहा कि हमारी पार्टी 8 से 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. इन सीटों पर कभी कांग्रेस का दबदबा रहता था लेकिन अब आम आदमी पार्टी का दबदबा है. जिन सीटों पर अभी कैंडिडेट का ऐलान नहीं हुआ है, उन सीटों पर AIMIM 10 जनवरी को प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है.

इन सीटों पर चुनाव लड़ सकती है AIMIM

ओखला- शफ़ा उर रहमान चुनावी मैदान में हैं
मुस्तफाबाद- ताहिर हुसैन 
बाबरपुर- घोषणा अभी बाकी है
सीलमपुर- घोषणा अभी बाकी है
सीमापुरी- घोषणा अभी बाकी है
बल्लीमारान- घोषणा अभी बाकी है
मटियामहल- घोषणा अभी बाकी है

Live TV

Advertisement
Advertisement