scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: 25 विधानसभा सीटों पर BJP से होगी 'फ्रैंडली फाइट'? अटकलों पर आया अजित पवार का जवाब

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने बीजेपी द्वारा 25 सीटों पर 'फ्रैंडली फाइट' की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन सभी 288 सीटों पर मुद्दों को सामूहिक रूप से सुलझाएगा. राज्य बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने भी इन बातों को गलत बताया.

Advertisement
X
अजित पवार
अजित पवार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारा बीजेपी के लिए बड़ी सिरदर्दी बनी हुई है. इस बीच दावे और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. एनसीपी के प्रमुख अजित पवार ने उन दावों का खंडन किया है, जिसमें 25 सीटों पर फ्रेंडली फाइट की बात सामने आई है. उन्होंने इससे इनकार किया कि बीजेपी ने उन्हें 25 सीटों पर फ्रेंडली फाइट का प्रपोजल दिया है.

Advertisement

डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार ने मंगलवार को आरोपों का खंडन करते हुए बताया कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से भी चर्चा की है. विधानसभा सीटों के बंटवारे पर गठबंधन दलों में बातचीत अब तक फाइनल नहीं हो सकी. इस गठबंधन में एनसीपी और बीजेपी के अलावा एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना भी शामिल है. पार्टी के नेता सभी 288 विधानसभा सीटों पर मुद्दों को सुलझाने के लिए चर्चा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: क्या JJP की राह पर है अजित पवार की NCP? महाराष्ट्र में क्यों उठ रही हैं ऐसी अटकलें

आजित पवार ने दावों को बताया गलत

अजित पवार ने जोर देकर कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन टिकट वितरण को बातचीत के जरिए सुलझाने के लिए प्रबद्ध है. उन्होंने कहा, "हम सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए टिकट बंटवारे के मुद्दों को एक साथ सुलझाएंगे.

Advertisement

अजित पवार ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मुझे उस न्यूज रिपोर्ट के बारे में पता नहीं है जिसके बारे में आप बात कर रहे हैं. मैं सोमवार को अमित भाई (अमित शाह) से मिला था, वह मुंबई में थे, लेकिन मेरी चर्चा सोयाबीन, कपास और प्याज निर्यात पर प्रतिबंध से संबंधित मूल्य मुद्दों पर केंद्रित थी. यह खबर गलत है."

यह भी पढ़ें: 'परिवार तोड़ने वालों को समाज स्वीकार नहीं करता, वो मेरी गलती...', ऐसा क्यों बोले अजित पवार?

बीजेपी ने भी फ्रैंडली फाइट के दावे से किया इनकार

राज्य बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने भी उन दावों को खारिज कर दिया जिसमें, बीजेपी की तरफ से 25 सीटों पर फ्रेंडली फाइट का प्रस्ताव रखा गया है. वहीं अजित पवार ने इस तरह की अटकलों को खारिज किया है. उन्होंने कहा, "हमने पहले से ही अधिकांश सीटों पर चर्चा कर ली है; हालांकि, कुछ चर्चाएं अभी भी चल रही हैं. हम आपको सब कुछ फाइनल होते ही सूचित करेंगे."

इसके अतिरिक्त, अजित पवार  पवार ने स्पष्ट किया कि एनसीपी के चुनाव स्वतंत्र लड़ने की संभावना के दावे निराधार हैं, और गठबंधन की प्रतिबद्धता को फिर से जोर दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement