केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के फतेहाबाद में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला किया. अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की रैलियों में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे और राहुल गांधी ने इसे रोका भी नहीं. जिस पार्टी की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं. क्या कभी हरियाणा की जनता उनके साथ रह सकती है? उन्होंने पूछ कि राहुल गांधी आपकी सभाओं में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं आप आखिर किसको खुश करना चाहते हो?
अमित शाह ने रैली के दौरान कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलितों का अपमान करती है. चाहे वे अशोक तंवर हो या बहन सैलजा हों. सत्तारूढ़ भाजपा दलित नेता सैलजा के चुनाव प्रचार से दूर रहने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सैलजा को भाजपा में शामिल होने का न्योता दिया था, जबकि ऐसी खबरें थीं कि वह विधानसभा चुनाव के प्रचार से दूर रह रही हैं. अमित शाह ने ये भी कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन किसानों की जमीन दिल्ली के दामाद को दी गई.
गृहमंत्री ने फतेहाबाद के टोहाना में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी आप किस बारे में बात कर रहे हैं - सिख समुदाय का अपमान करने का आपका इतिहास रहा है. दिल्ली दंगों में आपकी सरकार के दौरान सड़कों पर हजारों सिख मारे गए, यहां तक कि बच्चों और माताओं को भी नहीं बख्शा गया. आपके पिता ने कहा था कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती है. अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी, अगर आप कुछ करना चाहते हैं, तो पगड़ी पहनें, गुरुद्वारा जाएं और हमारे सिख भाइयों से माफ़ी मांगें.
आरक्षण पर राहुल गांधी की टिप्पणी का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा था कि विकास के बाद आरक्षण की कोई जरूरत नहीं है. वे (कांग्रेस) विकास के बाद आरक्षण हटा देंगे. अमित शाह ने रैली में मौजूद लोगों से पूछा कि हमारा हरियाणा पूरी तरह विकसित राज्य है. आपको आरक्षण चाहिए या नहीं? इसके साथ ही गृहमंत्री ने कहा कि अगर कोई आरक्षण की रक्षा कर सकता है तो वह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.