आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव हुए थे. इन दोनों चुनावों के नतीजे आ चुके हैं. सूबे की सत्ता में टीडीपी ने बड़ा उलटफेर करते हुए 135 सीटें जीत चुकी है, जबकि जनसेना पार्टी 21 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. वहीं, जगन के नेतृत्व वाली YSRCP 10 सीटों पर जीत चुकी है जबकि 1 सीट पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी सिर्फ 8 सीटें ही जीत सकी है. वहीं लोकसभा में टीडीपी ने 16 सीटें जीत ली हैं, जबकि YSRCP 4 तो बीजेपी 3 सीटें जीत चुकी है.
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...
ओडिशा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के लिए जन सेना प्रमुख पवन कल्याण ने कहा, "मैं आंध्र प्रदेश के लोगों को उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. यह हमारे लिए एक बड़ी जीत है. मैं लोगों का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने एनडीए गठबंधन को जीताया. यह स्थिरता की जीत है और मैं आंध्र प्रदेश के लिए यही कामना करता हूं."
पवन कल्याण ने एनडीए गठबंधन पर कहा, "हम कल मिलने जा रहे हैं. एनडीए की बैठक है जिसमें हम कल भाग लेंगे. हम आपको योजनाओं के बारे में बताएंगे. इसे अंतिम रूप दिया जाना चाहिए. आंध्र प्रदेश के लोगों की स्थिरता के लिए बलिदान दिया गया है. इसका फल मिला है.
पवन कल्याण ने कहा, "यह किसी व्यक्ति को नीचा दिखाने के बारे में नहीं है. मेरी मूल जिम्मेदारी लोकतंत्र को मजबूत करना है. मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता.
पवन कल्याण ने एनडीए गठबंधन में अपनी पार्टी की भूमिका पर कहा, "मैं इस बात का भी इंतजार कर रहा हूं कि मुझे क्या भूमिका मिलेगी. मुझे भी नहीं पता. मेरे पिता एक सरकारी कर्मचारी थे. मेरे पास एक विचार है लेकिन मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में इसे सामने लाया जाएगा और यह आंध्र प्रदेश के परिप्रेक्ष्य में होगा."
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद चंद्रबाबू नायडू ने एक एक्स पोस्ट में कहा, "धन्यवाद, नरेंद्र मोदी जी! आंध्र प्रदेश की जनता की ओर से मैं आपको लोकसभा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में एनडीए की जीत पर बधाई देता हूं. आंध्र प्रदेश की जनता ने हमें शानदार जनादेश दिया है. यह जनादेश हमारे गठबंधन और राज्य के लिए इसके विजन में उनके भरोसे का प्रतिबिंब है. हम अपने लोगों के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश का पुनर्निर्माण करेंगे और इसका गौरव पुनः स्थापित करेंगे.
वाईएसआरसीपी प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. चुनावी नतीजे में हार के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेजा है. (नागार्जुन)
जगनमोहन रेड्डी ने टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, जनसेना नेता पवन कल्याण और बीजेपी को आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत पर बधाई दी.
पूरे आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के कार्यालयों में जश्न मना जा रहा है क्योंकि पार्टी राज्य में सरकार बनाने के लिए बंपर बहुमत हासिल करने की ओर बढ़ रही है.
आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ YSRCP की हार लगभग तय मानी जा रही है. सत्तारूढ़ पार्टी अभी तक सिर्फ 13 सीटों पर बढ़त बना पाई है
आंध्र प्रदेश में टीडीपी ने 10 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 123 पर आगे है. रुझानों की मानें तो राज्य में टीडीपी बड़े अंतर से सरकार बनाने जा रही है.
आंध्र प्रदेश की सभी 175 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. टीडीपी 132 सीटों पर आगे है और 1 सीट जीत चुकी है. सत्तारूढ़ YSRCP सिर्फ 15 सीटों पर बढ़त बना पाई है. अन्य 20 और बीजेपी 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
आंध्र प्रदेश में टीडीपी 132 सीटों के साथ सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. YSRCP 16 सीटों पर आगे है. वहीं बीजेपी 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
टीडीपी उम्मीदवार अमरनाथ रेड्डी. एन ने YSRCP प्रत्याशी वेंकेट गौड़ा एन को पछाड़ दिया है. दोनों के बीच 34159 वोटों का अंतर है.
टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू संभवत: 9 जून को अमरावती में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. रुझानों में स्थिति काफी हद तक साफ हो गई है. टीडीपी 131 सीटों पर आगे चल रही है और एक सीट जीत चुकी है. वहीं सत्तारूढ़ YSRCP सिर्फ 17 सीटों पर बढ़त बना पाई है.
आंध्र प्रदेश में स्थिति लगभग साफ हो गई है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने अपना इस्तीफा देने के लिए राज्यपाल से शाम 4 बजे का समय मांगा है. वाईएस जगन आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे. जगन अपना इस्तीफा राज्यपाल एस अब्दुल नजीर को सौंपेंगे.
आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ YSRCP जेएनपी से भी पीछे हो गई है. जगन रेड्डी की YSRCP 15 सीटों पर आगे चल रही है, जो पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जन सेना पार्टी की 20 सीटों से भी कम है. जेएसपी राज्य में चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के साथ एनडीए की सहयोगी है. वहीं टीडीपी 133 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
आंध्र प्रदेश में 130 सीटों पर टीडीपी आगे चल रही है. YSRCP और जेएनपी 19-19 सीटों पर आगे हैं. बीजेपी 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
आंध्र प्रदेश से सामने आ रहे विधानसभा चुनावों के रुझानों में टीडीपी सरकार बनाती हुई नजर आ रही है. टीडीपी 124 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं YSRCP 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी 7 और अन्य 17 सीटों पर आगे चल रहा है.
आंध्र प्रदेश में टीडीपी 127 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं YSRCP 22 सीटों पर आगे है. जेएनपी 17 और बीजेपी 7 सीटों पर आगे है.
टीडीपी 121 सीटों पर आगे चल रही है. YSRCP ने 22 सीटों पर बढ़त बना रखी है. बीजेपी 7 और जेएनपी 17 सीटों पर आगे चल रही है.
आंध्र प्रदेश में रुझानों में टीडीपी 116 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं YSRCP 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जेएनपी 15 और बीजेपी 6 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
आंध्र प्रदेश में रुझानों में टीडीपी को 106 सीटों के साथ बहुमत मिलता दिख रहा है. फिलहाल YSRCP 15 सीटों पर आगे चल रही है
60 पर टीडीपी और 11 सीटों पर YSRCP आगे चल रही है. वहीं बीजेपी चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
टीडीपी 38 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं YSRCP 6 और बीजेपी 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. तीन सीटों पर अन्य आगे है.
आंध्र प्रदेश में टीडीपी 19 सीटों पर आगे हो गई है. वहीं YSRCP पांच सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अब बीजेपी भी एक सीट पर आगे हो गई है.
रुझानों में टीडीपी 9 सीटों पर आगे हो गई है. वहीं तीन सीटों पर YSRCP आगे चल रही है.
आंध्र प्रदेश में टीडीपी 6 सीटों पर और YSRCP एक सीट पर आगे चल रही है.
आंध्र प्रदेश में फिलहाल तीन सीटों के रुझान सामने आए हैं. YSRCP एक सीट पर और टीडीपी दो सीटों पर आगे चल रही है.
आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भी मतगणना हो रही है. फिलहाल टीडीपी एक सीट पर आगे चल रही है.
देशभर की लोकसभा सीटों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश की विधानसभा सीटों पर भी वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.
आंध्र प्रदेश में 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के साथ विधानसभा चुनाव भी हुए थे. चुनाव आयोग के अनुसार, लोकसभा की 25 और विधानसभा की 175 सीटों के लिए कुल 80.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक आंध्र प्रदेश में NDA गठबंधन को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. आंकड़ों के मुताबिक NDA को 175 सीटों में से 98-120 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि जगन की पार्टी YSRCP 55-77 सीटों पर सिमट सकती है.