scorecardresearch
 
Advertisement

AP Assembly Election Result 2024: जगनमोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के CM पद से दिया इस्तीफा

aajtak.in | अमरावती | 05 जून 2024, 12:12 AM IST

आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए. सूबे की सत्ता में टीडीपी ने बड़ा उलटफेर करते हुए 135 सीटें जीत चुकी है, जबकि जनसेना पार्टी 21 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. वहीं, जगन के नेतृत्व वाली YSRCP 10 सीटों पर जीत चुकी है जबकि 1 सीट पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी सिर्फ 8 सीटें ही जीत सकी है. वहीं लोकसभा में टीडीपी ने 16 सीटें जीत ली हैं, जबकि YSRCP 4 तो बीजेपी 3 सीटें जीत चुकी है.

आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव हुए थे. इन दोनों चुनावों के नतीजे आ चुके हैं. सूबे की सत्ता में टीडीपी ने बड़ा उलटफेर करते हुए 135 सीटें जीत चुकी है, जबकि जनसेना पार्टी 21 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. वहीं, जगन के नेतृत्व वाली YSRCP 10 सीटों पर जीत चुकी है जबकि 1 सीट पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी सिर्फ 8 सीटें ही जीत सकी है. वहीं लोकसभा में टीडीपी ने 16 सीटें जीत ली हैं, जबकि YSRCP 4 तो बीजेपी 3 सीटें जीत चुकी है.

लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...

ओडिशा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...

8:46 PM (9 महीने पहले)

आंध्र चुनाव में जीत के लिए पवन कल्याण ने मतदाताओं से कहा- थैंक्यू

Posted by :- Nuruddin

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के लिए जन सेना प्रमुख पवन कल्याण ने कहा, "मैं आंध्र प्रदेश के लोगों को उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. यह हमारे लिए एक बड़ी जीत है. मैं लोगों का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने एनडीए गठबंधन को जीताया. यह स्थिरता की जीत है और मैं आंध्र प्रदेश के लिए यही कामना करता हूं."

पवन कल्याण ने एनडीए गठबंधन पर कहा, "हम कल मिलने जा रहे हैं. एनडीए की बैठक है जिसमें हम कल भाग लेंगे. हम आपको योजनाओं के बारे में बताएंगे. इसे अंतिम रूप दिया जाना चाहिए. आंध्र प्रदेश के लोगों की स्थिरता के लिए बलिदान दिया गया है. इसका फल मिला है.

पवन कल्याण ने कहा, "यह किसी व्यक्ति को नीचा दिखाने के बारे में नहीं है. मेरी मूल जिम्मेदारी लोकतंत्र को मजबूत करना है. मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता.

पवन कल्याण ने एनडीए गठबंधन में अपनी पार्टी की भूमिका पर कहा, "मैं इस बात का भी इंतजार कर रहा हूं कि मुझे क्या भूमिका मिलेगी. मुझे भी नहीं पता. मेरे पिता एक सरकारी कर्मचारी थे. मेरे पास एक विचार है लेकिन मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में इसे सामने लाया जाएगा और यह आंध्र प्रदेश के परिप्रेक्ष्य में होगा."

8:20 PM (9 महीने पहले)

आंध्र में जीत के लिए नायडू ने पीएम मोदी का धन्यवाद दिया

Posted by :- Nuruddin

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद चंद्रबाबू नायडू ने एक एक्स पोस्ट में कहा, "धन्यवाद, नरेंद्र मोदी जी! आंध्र प्रदेश की जनता की ओर से मैं आपको लोकसभा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में एनडीए की जीत पर बधाई देता हूं. आंध्र प्रदेश की जनता ने हमें शानदार जनादेश दिया है. यह जनादेश हमारे गठबंधन और राज्य के लिए इसके विजन में उनके भरोसे का प्रतिबिंब है. हम अपने लोगों के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश का पुनर्निर्माण करेंगे और इसका गौरव पुनः स्थापित करेंगे.

7:32 PM (9 महीने पहले)

जगनमोहन रेड्डी ने CM पद से दिया इस्तीफा

Posted by :- Nuruddin

वाईएसआरसीपी प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. चुनावी नतीजे में हार के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेजा है. (नागार्जुन)

6:57 PM (9 महीने पहले)

जगन ने नायडू को दी जीत की बधाई

Posted by :- Nuruddin

जगनमोहन रेड्डी ने टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, जनसेना नेता पवन कल्याण और बीजेपी को आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत पर बधाई दी.

Advertisement
5:00 PM (9 महीने पहले)

टीडीपी कार्यालयों में शुरू हुआ जश्न

Posted by :- Yogesh

पूरे आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के कार्यालयों में जश्न मना जा रहा है क्योंकि पार्टी राज्य में सरकार बनाने के लिए बंपर बहुमत हासिल करने की ओर बढ़ रही है.

3:57 PM (9 महीने पहले)

सत्तारूढ़ YSRCP की हार लगभग तय

Posted by :- Yogesh

आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ YSRCP की हार लगभग तय मानी जा रही है. सत्तारूढ़ पार्टी अभी तक सिर्फ 13 सीटों पर बढ़त बना पाई है

3:55 PM (9 महीने पहले)

10 सीटों पर टीडीपी की जीत, 123 सीटों पर आगे

Posted by :- Yogesh

आंध्र प्रदेश में टीडीपी ने 10 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 123 पर आगे है. रुझानों की मानें तो राज्य में टीडीपी बड़े अंतर से सरकार बनाने जा रही है.

2:57 PM (9 महीने पहले)

175 में से 133 सीटों पर टीडीपी को बढ़त

Posted by :- Yogesh

आंध्र प्रदेश की सभी 175 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. टीडीपी 132 सीटों पर आगे है और 1 सीट जीत चुकी है. सत्तारूढ़ YSRCP सिर्फ 15 सीटों पर बढ़त बना पाई है. अन्य 20 और बीजेपी 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

2:33 PM (9 महीने पहले)

आंध्र प्रदेश में 132 सीटों के साथ सरकार बनाने की ओर टीडीपी

Posted by :- Yogesh

आंध्र प्रदेश में टीडीपी 132 सीटों के साथ सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. YSRCP 16 सीटों पर आगे है. वहीं बीजेपी 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Advertisement
2:24 PM (9 महीने पहले)

टीडीपी उम्मीदवार अमरनाथ रेड्डी ने YSRCP प्रत्याशी वेंकेट गौड़ा को पछाड़ा

Posted by :- Yogesh

टीडीपी उम्मीदवार अमरनाथ रेड्डी. एन ने YSRCP प्रत्याशी वेंकेट गौड़ा एन को पछाड़ दिया है. दोनों के बीच 34159 वोटों का अंतर है.

2:04 PM (9 महीने पहले)

9 जून को CM पद की शपथ ले सकते हैं चंद्रबाबू नायडू

Posted by :- Yogesh

टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू संभवत: 9 जून को अमरावती में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. रुझानों में स्थिति काफी हद तक साफ हो गई है. टीडीपी 131 सीटों पर आगे चल रही है और एक सीट जीत चुकी है. वहीं सत्तारूढ़ YSRCP सिर्फ 17 सीटों पर बढ़त बना पाई है.

1:59 PM (9 महीने पहले)

आंध्र प्रदेश के CM जगन रेड्डी ने इस्तीफा देने के लिए राज्यपाल से मांगा समय

Posted by :- Yogesh

आंध्र प्रदेश में स्थिति लगभग साफ हो गई है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने अपना इस्तीफा देने के लिए राज्यपाल से शाम 4 बजे का समय मांगा है. वाईएस जगन आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे. जगन अपना इस्तीफा राज्यपाल एस अब्दुल नजीर को सौंपेंगे.

1:35 PM (9 महीने पहले)

जन सेना पार्टी से भी पीछे सत्तारूढ़ YSRCP

Posted by :- Yogesh

आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ YSRCP जेएनपी से भी पीछे हो गई है. जगन रेड्डी की YSRCP 15 सीटों पर आगे चल रही है, जो पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जन सेना पार्टी की 20 सीटों से भी कम है. जेएसपी राज्य में चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के साथ एनडीए की सहयोगी है. वहीं टीडीपी 133 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

1:06 PM (9 महीने पहले)

130 सीटों पर टीडीपी को बढ़त, बड़े अंतर से पिछड़ी YSRCP

Posted by :- Yogesh

आंध्र प्रदेश में 130 सीटों पर टीडीपी आगे चल रही है. YSRCP और जेएनपी 19-19 सीटों पर आगे हैं. बीजेपी 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Advertisement
11:55 AM (9 महीने पहले)

रुझानों में टीडीपी बड़े अंतर से बना रही सरकार

Posted by :- Yogesh

आंध्र प्रदेश से सामने आ रहे विधानसभा चुनावों के रुझानों में टीडीपी सरकार बनाती हुई नजर आ रही है. टीडीपी 124 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं YSRCP 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी 7 और अन्य 17 सीटों पर आगे चल रहा है.

11:27 AM (9 महीने पहले)

टीडीपी को बड़ी बढ़त, 22 सीटों पर YSRCP आगे

Posted by :- Yogesh

आंध्र प्रदेश में टीडीपी 127 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं YSRCP 22 सीटों पर आगे है. जेएनपी 17 और बीजेपी 7 सीटों पर आगे है.

11:05 AM (9 महीने पहले)

121 सीटों पर आगे टीडीपी, 22 पर YSRCP को बढ़त

Posted by :- Yogesh

टीडीपी 121 सीटों पर आगे चल रही है. YSRCP ने 22 सीटों पर बढ़त बना रखी है. बीजेपी 7 और जेएनपी 17 सीटों पर आगे चल रही है.

10:44 AM (9 महीने पहले)

116 पर टीडीपी और 23 सीटों पर YSRCP आगे

Posted by :- Yogesh

आंध्र प्रदेश में रुझानों में टीडीपी 116 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं YSRCP 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जेएनपी 15 और बीजेपी 6 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

10:25 AM (9 महीने पहले)

आंध्र प्रदेश में रुझानों में टीडीपी को बहुमत, YSRCP 15 सीटों पर आगे

Posted by :- Yogesh

आंध्र प्रदेश में रुझानों में टीडीपी को 106 सीटों के साथ बहुमत मिलता दिख रहा है. फिलहाल YSRCP 15 सीटों पर आगे चल रही है

Advertisement
10:02 AM (9 महीने पहले)

रुझानों में TDP सबसे आगे, 11 पर YSRCP को बढ़त आगे चल रही है

Posted by :- Yogesh

60 पर टीडीपी और 11 सीटों पर YSRCP आगे चल रही है. वहीं बीजेपी चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

9:44 AM (9 महीने पहले)

दो सीटों पर बीजेपी को बढ़त

Posted by :- Yogesh

टीडीपी 38 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं YSRCP 6 और बीजेपी 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. तीन सीटों पर अन्य आगे है.

9:35 AM (9 महीने पहले)

19 पर टीडीपी, पांच पर YSRCP और एक सीट पर आगे बीजेपी

Posted by :- Yogesh

आंध्र प्रदेश में टीडीपी 19 सीटों पर आगे हो गई है. वहीं YSRCP पांच सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अब बीजेपी भी एक सीट पर आगे हो गई है.

9:18 AM (9 महीने पहले)

9 पर टीडीपी और 3 सीट पर YSRCP आगे

Posted by :- Yogesh

रुझानों में टीडीपी 9 सीटों पर आगे हो गई है. वहीं तीन सीटों पर YSRCP आगे चल रही है.

9:14 AM (9 महीने पहले)

6 पर टीडीपी और 1 सीट पर YSRCP आगे

Posted by :- Yogesh

आंध्र प्रदेश में टीडीपी 6 सीटों पर और YSRCP एक सीट पर आगे चल रही है.

Advertisement
8:57 AM (9 महीने पहले)

आंध्र प्रदेश में एक पर YSRCP और दो सीटों पर टीडीपी आगे

Posted by :- Yogesh

आंध्र प्रदेश में फिलहाल तीन सीटों के रुझान सामने आए हैं. YSRCP एक सीट पर और टीडीपी दो सीटों पर आगे चल रही है.

8:29 AM (9 महीने पहले)

आंध्र प्रदेश में टीडीपी एक सीट पर आगे

Posted by :- Yogesh

आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भी मतगणना हो रही है. फिलहाल टीडीपी एक सीट पर आगे चल रही है.

8:09 AM (9 महीने पहले)

आंध्र प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू

Posted by :- Yogesh

देशभर की लोकसभा सीटों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश की विधानसभा सीटों पर भी वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.

7:38 AM (9 महीने पहले)

सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

Posted by :- Yogesh

आंध्र प्रदेश में 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के साथ विधानसभा चुनाव भी हुए थे. चुनाव आयोग के अनुसार, लोकसभा की 25 और विधानसभा की 175 सीटों के लिए कुल 80.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी.

7:10 AM (9 महीने पहले)

क्या कहता है आंध्रा का Exit Poll?

Posted by :- Yogesh

इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक आंध्र प्रदेश में NDA गठबंधन को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. आंकड़ों के मुताबिक NDA को 175 सीटों में से 98-120 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि जगन की पार्टी YSRCP 55-77 सीटों पर सिमट सकती है.

Advertisement
Advertisement