आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव हुए थे. 4 जून को लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित किए गए. इन चुनावों में टीडीपी-भाजपा गठबंधन ने बहुमत हासिल किया है. टीडीपी सबसे पार्टी बनी और 135 सीटें जीतीं. वहीं JnP को 21 सीटें मिलीं और YSRCP को मात्र 11 सीटें ही मिल सकी हैं. इसी के साथ भाजपा को 8 सीटें मिली हैं.
बता दें कि आंध्र प्रदेश में बीजेपी और टीडीपी साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं सत्तारूढ़ YSRCP अकेले मैदान में है.
-पूरे आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के कार्यालयों में जश्न मना जा रहा है क्योंकि पार्टी राज्य में सरकार बनाने के लिए बंपर बहुमत हासिल करने की ओर बढ़ रही है.
-आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ YSRCP की हार लगभग तय मानी जा रही है. सत्तारूढ़ पार्टी अभी तक सिर्फ 13 सीटों पर बढ़त बना पाई है.
-आंध्र प्रदेश में टीडीपी ने 10 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 123 पर आगे है. रुझानों की मानें तो राज्य में टीडीपी बड़े अंतर से सरकार बनाने जा रही है.
-आंध्र प्रदेश की सभी 175 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. टीडीपी 132 सीटों पर आगे है और 1 सीट जीत चुकी है. सत्तारूढ़ YSRCP सिर्फ 15 सीटों पर बढ़त बना पाई है. अन्य 20 और बीजेपी 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
-आंध्र प्रदेश में टीडीपी 132 सीटों के साथ सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. YSRCP 16 सीटों पर आगे है. वहीं बीजेपी 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
-टीडीपी उम्मीदवार अमरनाथ रेड्डी. एन ने YSRCP प्रत्याशी वेंकेट गौड़ा एन को पछाड़ दिया है. दोनों के बीच 34159 वोटों का अंतर है.
-टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू संभवत: 9 जून को अमरावती में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. रुझानों में स्थिति काफी हद तक साफ हो गई है. टीडीपी 131 सीटों पर आगे चल रही है और एक सीट जीत चुकी है. वहीं सत्तारूढ़ YSRCP सिर्फ 17 सीटों पर बढ़त बना पाई है.
-आंध्र प्रदेश में स्थिति लगभग साफ हो गई है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने अपना इस्तीफा देने के लिए राज्यपाल से शाम 4 बजे का समय मांगा है. वाईएस जगन आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे. जगन अपना इस्तीफा राज्यपाल एस अब्दुल नजीर को सौंपेंगे.
-आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ YSRCP जेएनपी से भी पीछे हो गई है. जगन रेड्डी की YSRCP 15 सीटों पर आगे चल रही है, जो पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जन सेना पार्टी की 20 सीटों से भी कम है. जेएसपी राज्य में चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के साथ एनडीए की सहयोगी है. वहीं टीडीपी 133 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
-आंध्र प्रदेश में 130 सीटों पर टीडीपी आगे चल रही है. YSRCP और जेएनपी 19-19 सीटों पर आगे हैं. बीजेपी 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
-आंध्र प्रदेश से सामने आ रहे विधानसभा चुनावों के रुझानों में टीडीपी सरकार बनाती हुई नजर आ रही है. टीडीपी 124 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं YSRCP 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी 7 और अन्य 17 सीटों पर आगे चल रहा है.
-आंध्र प्रदेश में टीडीपी 127 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं YSRCP 22 सीटों पर आगे है. जेएनपी 17 और बीजेपी 7 सीटों पर आगे है.
-टीडीपी 121 सीटों पर आगे चल रही है. YSRCP ने 22 सीटों पर बढ़त बना रखी है. बीजेपी 7 और जेएनपी 17 सीटों पर आगे चल रही है.
-आंध्र प्रदेश में रुझानों में टीडीपी 116 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं YSRCP 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जेएनपी 15 और बीजेपी 6 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
-आंध्र प्रदेश में रुझानों में टीडीपी को 106 सीटों के साथ बहुमत मिलता दिख रहा है. फिलहाल YSRCP 15 सीटों पर आगे चल रही है.
-60 पर टीडीपी और 11 सीटों पर YSRCP आगे चल रही है. वहीं बीजेपी चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
-टीडीपी 38 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं YSRCP 6 और बीजेपी 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. तीन सीटों पर अन्य आगे है.
-आंध्र प्रदेश में टीडीपी 19 सीटों पर आगे हो गई है. वहीं YSRCP पांच सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अब बीजेपी भी एक सीट पर आगे हो गई है.
-रुझानों में टीडीपी 9 सीटों पर आगे हो गई है. वहीं तीन सीटों पर YSRCP आगे चल रही है.
-आंध्र प्रदेश में टीडीपी 6 सीटों पर और YSRCP एक सीट पर आगे चल रही है.
-आंध्र प्रदेश में एक पर YSRCP और दो सीटों पर टीडीपी आगे चल रही है.
-आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भी मतगणना हो रही है. फिलहाल टीडीपी एक सीट पर आगे चल रही है.
-देशभर की लोकसभा सीटों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश की विधानसभा सीटों पर भी वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.
-आंध्र प्रदेश में 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के साथ विधानसभा चुनाव भी हुए थे. चुनाव आयोग के अनुसार, लोकसभा की 25 और विधानसभा की 175 सीटों के लिए कुल 80.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी.