scorecardresearch
 

Ambala Cantt Election Results: अनिल विज बोले- पार्टी CM बनाएगी तो स्वीकार करूंगा

अनिल विज ने हरियाणा के सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सीएम पद को लेकर कहा है कि अनिल विज से अगर कह दिया जाये कि हिमालय पर चढ़ना है तो मैं हिमालय पर भी चढ़ जाऊंगा. मैं तो पार्टी की हर बात मानता हूं. अगर पार्टी चाहेगी तो मेरा इनकार नहीं है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता अनिल विज (फाइल फोटो)
बीजेपी नेता अनिल विज (फाइल फोटो)

हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 48, कांग्रेस को 37, INLD को 2 और अन्य के खाते में 3 सीटें गई हैं. जीत के बाद बीजेपी के सीनियर नेता और सूबे के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का बयान आया. उन्होंने कहा है कि अगर पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री बनाती है तो वह स्वीकार करेंगे.

Advertisement

 

'पार्टी चाहेगी तो इनकार नहीं करूंगा'

अनिल विज ने कहा,'हरियाणा में बीजेपी के पास ही बहुमत रहेगा और पार्टी सरकार बनायेगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपनी सीएम बनने की इच्छा पर कायम हैं तो उन्होंने कहा,'अनिल विज से अगर कह दिया जाये कि हिमालय पर चढ़ना है तो मैं हिमालय पर भी चढ़ जाऊंगा. मैं तो पार्टी की हर बात मानता हूं. अगर पार्टी चाहेगी तो मेरा इनकार नहीं है. अगर मुझसे पहले पूछा जाता तो मैं पहले भी हां कर देता.'

'काम करने के लिये मिलते हैं 5 साल'

अनिल विज ने कहा,'पूरे हरियाणा में मैंने सबसे व्यवस्थित चुनाव लड़ा और इसे कैंपेन के दौरान भी फॉलो किया. एक तरफ जहां दूसरे उम्मीदवार सुबह 6 बजे से ही घर-घर जाना शुरू कर देते थे तो वहीं मैं यहीं बैठता था. काम करने के लिये 5 साल मिलते हैं, मैंने उसमें काम करके दिखाया है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement