scorecardresearch
 

केजरीवाल की गाड़ी पर हरि नगर में हमला, पूर्व सीएम ने बीजेपी पर लगाया आरोप

केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर कहा कि आज हरिनगर में विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी गाड़ी पर हमला करवाया. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ये सब अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फोटो- पीटीआई)
अरविंद केजरीवाल (फोटो- पीटीआई)

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर हमला हो गया है. केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर कहा कि आज हरिनगर में विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी गाड़ी पर हमला करवाया. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ये सब अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है.

केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि अमित शाह जी ने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी आर्मी बना दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर बड़े सवाल उठ रहे हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कुछ भी प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है. 

Advertisement

चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस के निर्देश पर अरविंद केजरीवाल की पंजाब पुलिस की सुरक्षा वापस ले ली गई है. वहीं, पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को लेकर सिक्योरिटी थ्रेट्स हैं, जिसे लेकर हमे चिंता है. हम दिल्ली पुलिस से बात कर रहे हैं. सिक्योरिटी इन्पुट्स हम ज़िम्मेदार एजेंसी के साथ शेयर करते रहेंगे.

इससे पहले केजरीवाल ने एक वीडियो मैसेज के जरिए कहा कि मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता हमारे युवाओं को रोजगार प्रदान करना होगी. हमारी टीम बेरोजगारी के मुद्दे को हल करने के लिए एक विस्तृत योजना का मसौदा तैयार कर रही है. अपनी सरकार के ट्रैक रिकॉर्ड पर प्रकाश डालते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने 2 साल से भी कम समय में 48,000 सरकारी नौकरियां प्रदान कीं और युवाओं के लिए तीन लाख से अधिक निजी क्षेत्र की नौकरियों की सुविधा प्रदान की.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि हम जानते हैं कि रोजगार कैसे पैदा किया जाता है और हमारे इरादे नेक हैं, लोगों के समर्थन से हम अगले पांच वर्षों में दिल्ली से बेरोजगारी को खत्म कर देंगे. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होना है, जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement