दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान को कोट करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा,'दिल्ली की कानून व्यवस्था पर मैं यूपी के सीएम योगी से सहमत हूं. दिल्ली 11 बदमाशों की गिरफ्त में है. गैंगवार आम बात हो गई है, हत्याएं, चेन स्नैचिंग और जबरन वसूली आम बात हो गई है. पूरी दिल्ली खौफजदा है.'
अरविंद केजरीवाल का ये बयान सीएम योगी के उस बयान को लेकर आया है, जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा था. सीएम योगी ने कहा था कि आदमी पार्टी की सरकार पिछले 10 सालों से दिल्ली के लोगों के साथ धूर्तता कर रही है. इस सरकार और अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी ने अपने गुरु अन्ना हजारे को भी बेवकूफ बनाया. उन्हें धोखा दिया. जन लोकपाल लाने की बात कही थी, लेकिन नहीं लाया गया.
दिल्ली में सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा था कि दिल्ली सरकार की कैबिनेट के एक दर्जन से ज्यादा मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. केजरीवाल के साथ कई मंत्रियों को जेल की सलाखों के अंदर बंद होना पड़ा. दिल्ली से अच्छी स्थिति तो उत्तर प्रदेश में है. यूपी दंगा मुक्त राज्य है. सुरक्षित राज्य है. सुविधा संपन्न राज्य है. AAP ने दिल्ली के अंदर अराजकता को बढ़ावा देने का काम किया. इन्होंने दिल्ली में उद्योग-धंधे बढ़ाने पर भी ध्यान नहीं दिया, क्योंकि इनका (AAP) तो एक ही उद्योग है और वह है दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने का काम.'