scorecardresearch
 

'जनता का फैसला स्वीकार, BJP को बधाई...' दिल्ली में चुनावी हार पर अरविंद केजरीवाल का पहला रिएक्शन

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमें जनता का फैसला स्वीकार है. बीजेपी को इस जीत पर बधाई. हम जनता के सुख-दुख में काम आते रहेंगे.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमें जनता का फैसला स्वीकार है. बीजेपी को इस जीत पर बधाई. हम जनता के सुख-दुख में काम आते रहेंगे.

Advertisement

केजरीवाल ने वीडियो मैसेज में कहा कि आज दिल्ली चुनाव के नतीजे आए हैं. जनता का जो भी फैसला है, हमें उसे पूरी विनम्रता से स्वीकार करते हैं. जनता का फैसला सिर-माथे पर. मैं बीजेपी को जीत की बधाई देता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि जिस उम्मीद के साथ लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है. वह उन उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. 

उन्होंने कहा कि हमें पिछले दस साल में जनता ने जो मौका दिया है, हमने बहुत काम किया है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के क्षेत्र में बहुत काम किया है. हमने अलग-अलग तरीके से लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की है. दिल्ली के इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने की कोशिश की है.

केजरीवाल ने कहा कि  हम लोगों के सुख-दुख में हमेशा काम आएंगे क्योंकि हम राजनीति में सत्ता के लिए नहीं आए हैं. हम राजनीति को एक जरिया मानते हैं, जिसके जरिए हम जनता की सेवा कर सकें. हम केवल एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे बल्कि समाज सेवा भी करते रहेंगे. हमें जनता के सुख-दुख में इसी तरह काम आना है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं. वे शानदार चुनाव लड़े. हमारे कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की. उन्होंने इस दौरान बहुत कुछ सहा लेकिन इस पूरे चुनाव के दौरान उन्होंने शानदार चुनाव लड़ा है. इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं.

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं सबसे पहले कालकाजी विधानसभा की जनता का आभार जताना चाहती हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास दिखाया. मैं अपनी टीम की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने बाहुबल, गुंडागर्दी, मार-पिटाई का सामना करते हुए जमीनी स्तर पर मेहनत की और जनता तक पहुंचे. बाकी दिल्ली की जनता का जनादेश है. हमें स्वीकार है. 

उन्होंने कहा कि मैं अपनी सीट जीती हूं. लेकिन ये जीत का समय नहीं है. जंग का समय है, बीजेपी की तानाशाही और गुंडागर्दी के खिलाफ हमारी जंग जारी है और जारी रहेगी. आम आदमी पार्टी हमेशा गलत के खिलाफ लड़ती आई है और लड़ती रेहगी. ये झटका जरूर है लेिकन आम आदमी पार्टी का दिल्ली और देश के लोगों के लिए संघर्ष कभी खत्म नहीं होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement