scorecardresearch
 

क्रिसमस पर 'सेंटा अवतार' में नजर आए केजरीवाल, AAP ने जारी किया AI वीडियो

दिल्ली चुनाव से पहले क्रिसमस पर आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल सेंटा क्लॉज के अवतार में नजर आ रहे हैं. AI वीडियो के जरिए AAP ने बताया है कि कैसे केजरीवाल दिल्ली के लोगों को सेंटा क्लॉज की तरह योजनाओं का गिफ्ट दे रहे हैं.

Advertisement
X
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

दिल्ली चुनाव से पहले क्रिसमस पर आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक AI वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल सेंटा क्लॉज के अवतार में नजर आ रहे हैं. वीडियो के जरिए AAP ने बताया है कि कैसे केजरीवाल दिल्ली के लोगों को सेंटा क्लॉज की तरह योजनाओं का गिफ्ट दे रहे हैं.

Advertisement

वीडियो में सबसे पहले अरविंद केजरीवाल को बच्चों के साथ दिखाया गया है. इसके बाद वह महिलाओं को 2100 रुपए का तोहफा देते नजर आ रहे हैं. इसके बाद दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बाहर बच्चों के साथ केजरीवाल को दिखाया गया है. बच्चों के बाद केजरीवाल पिंक टिकट लेकर बस में सवार दिखाई दे रहे हैं, जो दिल्ली की बसों में महिलाओं की फ्री टिकट की तरफ इशारा करता है.

दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल इसके बाद हाथ में संजीवनी योजना का गिफ्ट बॉक्स लिए भी नजर आ रहे हैं. साथ ही दिल्ली में मिल रही 'फ्री बिजली' के गिफ्ट हाथ में लिए भी दिखाई दे रहे हैं. 

बता दें कि अगले साल फरवरी महीने में दिल्ली के अंदर होने जा रहे विधानसभा चुनाव के पहले सभी दल दिल्लीवासियों को लुभाने में लगे हुए हैं. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भी आगामी चुनाव को देखते हुए कई योजनाओं का ऐलान कर चुके हैं, जिसमें महिला सम्मान योजना और संजीवनी स्कीम भी सामिल हैं.

Advertisement

एक तरफ महिला सम्मान योजना में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए दिए जाने हैं तो वहीं संजीवनी योनजा के तहत 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त किया जाना है. संजीवनी स्कीम में आय को लेकर कोई अप कैप भी नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement