scorecardresearch
 

कांग्रेस ने महाराष्ट्र की सभी सीटों के लिए किया ये बड़ा ऐलान, शरद गुट और उद्धव सेना की बढ़ाई टेंशन!

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार मुकाबला अलग-अलग राजनीतिक दलों के बीच न होकर दो एमवीए और महायुति गठबंधनों के बीच होगा. महा विकास अघाड़ी में उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस शामिल हैं. वहीं महायुति में एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजित पवार की एनसीपी और बीजेपी शामिल हैं.

Advertisement
X
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले. (Photo: X/@INCMaharashtra)
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले. (Photo: X/@INCMaharashtra)

महा विकास अघाड़ी (MVA) में शामिल पार्टियों की सोमवार को 7 घंटे लंबी बैठक हुई, जिसके बाद नेताओं ने कहा कि वे महाराष्ट्र में सीटों को अंतिम रूप देने की दिशा में काम कर रहे हैं. एमवीए नेताओं की एक और बैठक मंगलवार को होने वाली है. सीट बंटवारे पर चल रही बातचीत के बीच, कांग्रेस ने घोषणा की है वह महाराष्ट्र की सभी सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों का इंटरव्यू करेगी.

Advertisement

कांग्रेस पार्टी को 1688 उम्मीदवारों के आवेदन मिले हैं. कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि महा विकास अघाड़ी गठबंधन में हमें मिलने वाली सीटों के आधार पर इन उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाएगा और उन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा. महाराष्ट्र कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक कांग्रेस नेता संभावित उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेंगे. अलग-अलग नेताओं को महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में इन साक्षात्कारों को अंजाम देने का काम सौंपा गया है. वे 10 अक्टूबर तक अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंपेंगे.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कांग्रेस का 'लापता लेडीज' कैंपेन, पूरे राज्य में पोस्टर चिपकाकर BJP को घेरा

एमवीए की सोमवार को हुई बैठक के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, 'बैठक सकारात्मक रही. हम दशहरा (12 अक्टूबर) से पहले 200 उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे. गठबंधन सहयोगियों में कोई दरार नहीं है.' महाराष्ट्र में कई सीटों पर शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी रहे हैं. इसलिए इन सीटों पर दोनों दलों की ओर से दावे-प्रतिदावे चल रहे हैं. विदर्भ क्षेत्र में कांग्रेस की मजबूत उपस्थिति है और उन्होंने लोकसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन पार्टी की उपस्थिति बनाए रखने के लिए उन्हें राकांपा (शरद गुट) और उद्धव सेना के लिए कुछ सीटें छोड़नी होंगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 50 दलों ने बनाया थर्ड फ्रंट! विधानसभा चुनाव में MVA और महायुति के सामने उम्मीदवार उतारने की तैयारी

कांग्रेस ने मुंबई के उम्मीदवारों और शेष महाराष्ट्र के लिए 34 वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों का साक्षात्कार लेने के लिए संग्राम थोपटे और बंटी पाटिल को नियुक्त किया है. इस बीच महा विकास अघाड़ी में मुख्यमंत्री पद को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता पृ​थ्वीराज चव्हाण ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंनें सतारा में सोमवार को पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'कांग्रेस ने हाल के लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में सर्वाधिक सीटें जीती हैं और विधानसभा चुनाव में भी पार्टी अपना प्रदर्शन दोराएगी. महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी से होगा.' उन्होंने विश्वास जताया कि महा विकास अघाड़ी महाराष्ट्र में 288 में से 180 से अधिक सीटें जीतेगी.  

यह भी पढ़ें: MVA में कैसे चुना जाएगा मुख्यमंत्री? इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पूर्व CM पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया फॉर्मूला

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार मुकाबला अलग-अलग राजनीतिक दलों के बीच न होकर दो एमवीए और महायुति गठबंधनों के बीच होगा. महा विकास अघाड़ी में उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस शामिल हैं. वहीं महायुति में एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजित पवार की एनसीपी और बीजेपी शामिल हैं. इस साल जून में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में एमवीए, महायुति पर भारी पड़ी थी और महाराष्ट्र की 48 में से 30 सीटें जीतने में सफल रही थी. कांग्रेस ने 13, उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने 9 और शरद गुट की एनसीपी ने 8 सीटें जीती थीं. वहीं महायुति में शामिल बीजेपी ने 9, शिंदे गुट की शिवसेना ने 7 और अजित पवार की एनसीपी ने 1 सीट जीती थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement