बिग बॉस फेम अभिजीत बिचुकले ने बारामती विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ा था. उनके सामने राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख अजित पवार की चुनौती थी, जो इस सीट से लगातार 7 बार के विधायक थे. अब उन्होंने लगातार आठवीं बार यह सीट जीत ली है. अजित पवार ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी शरद गुट की एनसीपी के युगेंद्र पवार को 1 लाख से अधिक वोटों से हराया.
अभिजीत बिचुकले को महज 94 वोट मिले, यहां तक की नोटा पर भी उनके करीब 7 गुना अधिक 700 से अधिक वोट पड़े. उन्होंने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार सतारा से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन बड़ी हार का सामना किया. उन्हें सिर्फ 1395 वोट मिले थे. बीजेपी के उदयनराजे भोंसले ने सतारा सीट पर जीत दर्ज की थी. बारामती सीट पर नोटा सहित कुल 24 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें अभिजीत 20वें स्थान पर रहे.
एजाज खान को वर्सोवा में मिले महज 155 वोट
इसी तरह मुंबई की वर्सोवा सीट पर बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट, एक्टर और खुद को मुबंई का भाई जाना बताने वाले एजाज खान चुनावी मैदान में थे. वह चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे थे. लेकिन एजाज को सिर्फ 155 वोट मिले, जबकि नोटा पर 1298 वोट पड़े. वर्सोवा सीट पर शिवसेना यूबीटी के हारून खान ने बीजेपी की भारती लवेकर को 1600 वोटों के अंतर से हराया.
ये वही एजाज खान हैं जिन्होंने कभी यूट्यूबर कैरी मिनाटी से खुद को रोस्ट करने के लिए ऑन कैमरा माफी मंगवाई थी. दरअसल, कैरी मिनाटी ने कभी 'बिग बॉस सीजन 7' के कंटेस्टेंट एजाज खान को बुरी तरह रोस्ट किया था. वहीं कुछ समय पहले जब एजाज का कैरी से सामना हुआ तो यूट्यूबर का रिएक्शन काफी डरा हुआ लग रहा है.
इस वीडियो में कैरी मास्क और टोपी पहनकर अपना चेहरा छुपाए हुए दिख रहेथे. एजाज खान ने उन्हें पहचान लिया था. वीडियो में एजाज कैरी का मास्क नीचे उतारकर बोलते हैं, 'ये कैरी है... कैरी ने मुझे रोस्ट किया था. अब मेरे फैंस को सॉरी बोल दो.' इसपर कैरी ने कहा 'सर प्लीज'. तब इजाज ने कहा था- 'हर बिल में हाथ नहीं डालना, सब में चूहा नहीं होता, किसी में सांप भी हो सकता है.' तब कैरी ने कहा था- 'आपको बुरा लगा हो तो सॉरी.'