बिहार (Bihar) के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के सीएम चेहरे पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है, जिसके बाद राष्ट्रीय जनता दल बैकफायर किया है. आरजेडी ने कहा कि अजीत शर्मा की क्या औकात है, जो बताएंगे कि तेजस्वी सीएम बनेंगे या नहीं. बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा, "कल जिस तरीके से सदन में तेजस्वी यादव ने कांग्रेस के कपड़े उतारे थे, उसी का नतीजा है कि आज कांग्रेस से तेजस्वी के मुख्यमंत्री चेहरा होने पर आपत्ति जता दी है."
आरजेडी एमएलए अख्तरुल ईमान ने कहा, "तेजस्वी यादव महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा हैं. इस पर ना कोई कंफ्यूजन था और ना कोई कंफ्यूजन है. तेजस्वी यादव अपने दम पर महागठबंधन को चुनाव जितवाने का माद्दा रखते हैं."
'जनता तेजस्वी को CM...'
आरजेडी एमएलसी कारी शोएब ने कहा, "अजीत शर्मा की क्या औकात है? राहुल गांधी जी ने नहीं कहा है कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव को सीएम बनाएगी."
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार क्या बिहार चुनाव को अति पिछड़ा बनाम यादव बनाएंगे?
कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा, "महागठबंधन में बिहार चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री चेहरे पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है और यह फैसला राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे. इसका फैसला राजद नेता लालू प्रसाद आपस में बैठकर करेंगे. कांग्रेस इस बार भी 70 से कम सीट पर चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है और इस बार उन्हें 70 से ज्यादा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए सीट चाहिए.