दिल्ली में अब बीजेपी की 27 साल बाद सत्ता में वापसी तय है. इस चुनाव में बिजवासन सीट को लेकर भी सबसे ज्यादा गहमागहमी देखने को मिली थी. दरअसल, इस सीट पर मुकाबला बड़ा ही रोचक माना जा रहा था. बीजेपी उम्मीदवार कैलाश गहलोत पर सभी की नजर थी. कैलाश गहलोत ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से कुछ ही समय पहले ही आप छोड़कर भाजपा का दामन थामा था. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार में वह लंबे समय तक परिवहन मंत्री रहे. इस चुनाव में भी कैलाश गहलोत को जीत मिली है.
देखें बिजवासन सीट का लाइव अपडेट
यहां देखें जनकपुरी सीट की लाइव अपडेट
इस सीट की लाइव अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ...
कैलाश गहलोत जीते
बीजेपी उम्मीदवार कैलाश गहलोत को बड़ी जीत मिली है. आप उम्मीदवार को उन्होंने 10 हजार से ज्यादा के अंतर से चुनाव हराया.
बड़ी जीत की ओर कैलाश गहलोत @ 1 pm
आप छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं. अब उनकी लीड 10 हजार से ज्यादा की हो गई है.
6 हजार वोटों की लीड @12pm
कैलाश गहलोत ने बिजवासन सीट पर बड़ी बढ़त बना ली है. अब उनकी लीड 6 हजार वोटों की हो गई है.
कैलाश गहलोत 3000 वोट से आगे
कैलाश गहलोत की बढ़त लगातार बढ़ रही है. अब वो 3 हजार वोट से आगे चल रहे हैं.
2 हजार वोटों से आगे कैलाश गहलोत @ 9.46 AM
बीजेपी उम्मीदवार कैलाश गहलोत 2 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. आप उम्मीदवार दूसरे नंबर पर हैं.
कैलाश गहलोत लगातार आगे @9.38
बीजेपी उम्मीदवार कैलाश गहलोत बिजवासन सीट पर लगातार आगे चल रहे हैं.
कैलाश गहलोत आगे @ 8.53 AM
बीजेपी उम्मीदवार कैलाश गहलोत बिजवासन सीट से आगे चल रहे हैं. आप उम्मीदवार दूसरे नंबर पर हैं.
वोटों की गिनती शुरू
बिजवासन सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआत में पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है.
हरि नगर सीट पर देखें लाइव अपडेट
राजौरी गार्डन की लाइव अपडेट देखें