scorecardresearch
 

महाराष्ट्र चुनाव के लिये BJP की चौथी लिस्ट जारी, मीरा भयंदर से नरेंद्र मेहता को टिकट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चौथी लिस्ट जारी हो गई है. इस लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम हैं. पार्टी ने मीरा भयंदर से नरेंद्र मेहता को टिकट दिया है. वहीं, उमरेड सीट से सुधीर पारवे को उतारा है.

Advertisement
X
Devendra Fadnavis (File Photo)
Devendra Fadnavis (File Photo)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चौथी लिस्ट जारी हो गई है. इस लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम हैं. पार्टी ने मीरा भयंदर से नरेंद्र मेहता को टिकट दिया है. वहीं, उमरेड सीट से सुधीर पारवे को उतारा है.

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आज (29 अक्टूबर) अंतिम तारीख है, लेकिन महा​ विकास अघाड़ी (MVA) और महायुति (Mahayuti) गठबंधन सभी 288 सीटों के लिए अब भी उम्मीदवारों का ऐलान नहीं कर सके हैं. बता दें कि महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की गुट की एनसीपी के अलावा कुछ छोटे स्थानीय दल शामिल हैं. वहीं महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना और शरद पवार गुट की एनसीपी के अलावा अन्य छोटे दल शामिल हैं.

अमेरिका
 

7 सीटों पर महायुति और करेगी उम्मीदवारों का ऐलान

महायुति ने अब तक 288 में से 281 सीटों पर कैंडिडेट उतार दिए हैं. इनमें से 148 पर बीजेपी, 78 पर शिवसेना, 49 पर अजित पवार की एनसीपी और 6 सीटों पर अन्य सहयोगी चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें रामदास अठावले के नेतृत्व वाली रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) कलिना से उम्मीदवार उतारेगी, युवा स्वाभिमान पार्टी बडनेरा से चुनाव लड़ेगी, राष्ट्रीय समाज पार्टी गंगाखेड़ से और जन सुराज्य शक्ति पार्टी शाहुवाड़ी से, जनसुराज्य पक्ष हाथकणंगले और राजश्री शाहुविकास अघाड़ी शिरोल से चुनाव लड़ेगी. महायुति को अभी 7 और सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान करना बाकी रह गया है.

Advertisement

एमवीए ने अब तक 265 सीटों पर उतारे हैं उम्मीदवार

महा विकास अघाड़ी ने अब तक 265 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है. कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी ने पहले ही क्रमश: 102 और 84 सीटों पर अपने उम्मीदवारों उतारे हैं, जबकि शरद गुट की एनसीपी ने 82 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. एमवीए ने अभी 21 और सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान करना बाकी रह गया है. शरद गुट ने नागपुर की काटोल सीट पर अपना प्रत्याशी बदल दिया है. यहां से महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को पहले टिकट मिला था, लेकिन शरद गुट ने उनका नाम हटाते हुए उनके बेटे सलील देशमुख को काटोल से उम्मीदवार बनाया.

Live TV

Advertisement
Advertisement