भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र चुनाव में शिवसेना, एनसीपी के अलावा एनडीए के चार अन्य सहयोगी दल को अपने खाते से चार विधानसभा सीटें देने का फैसला किया है. बीजेपी ने महायुति में अपने कोटे से युवा स्वाभिमान पार्टी, राष्ट्रीय समाज पक्ष, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया और जनसुराज्य शक्ति पक्ष को एक-एक सीट दी है. बीजेपी के इस फैसले के बाद आठवले की पार्टी ने कलिना सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का भी ऐलान कर दिया है.
बीजेपी ने युवा स्वाभिमान पार्टी को बडनेरा, राष्ट्रीय समाज पक्ष को गंगाखेड, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) को कलिना और जनसुराज्य शक्ति पक्ष को शाहुवाडी सीट देने का ऐलान किया है.
बीजेपी ने कहा कि महाराष्ट्र में क्षेत्रीय साझेदारों को एनडीए के साथ जोड़े रखने की दृष्टि से भाजपा ने महाराष्ट्र में अपने हिस्से का एक हिस्सा अपने चार सहयोगियों के साथ साझा किया है. भाजपा ने महायुति में अपने कोटे से युवा स्वाभिमान पार्टी, राष्ट्रीय समाज पक्ष, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया और जनसुराज्य शक्ति पक्ष को एक-एक सीट दी है.
RPI प्रत्याशी के नाम का किया ऐलान
कलिना की सीट पर उम्मीदवारी मिलने के बाद आठवले की पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. आरपीआई ने कलिना से अमरजीत सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.
BJP ने जारी की तीसरी लिस्ट
इससे पहले बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी कर 25 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही बीजेपी ने अब तक कुल 146 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने पहली लिस्ट में 99 और दूसरी लिस्ट में 22 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था.
इसके अलावा नांदेड़ लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी बीजेपी ने संतुक मारोतराव हंबर्डे को टिकट दिया है. ये सीट कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के अगस्त में आकस्मिक निधन के बाद खाली हुई है. कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए अपने दिवंगत नेता वसंतराव चव्हाण के बेटे रवींद्र चव्हाण को उम्मीदवार बनाया है.
260 सीटों पर महायुति ने घोषित किए उम्मीदवार
आपको बता दें कि महायुति गठबंधन ने अब तक 288 सीटों में से 264 पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, जिसमें बीजेपी के 146, शिवसेना के 65, एनसीपी के 49 और NDA सहयोगियों के चार उम्मीदवार शामिल हैं. महायुति में 24 सीटों को लेकर अभी-भी मंथन जारी है.
वहीं, MVA ने अब तक 265 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. जिसमें शिवसेना यूबीटी के 84, कांग्रेस के 99, एनसीपी (एसपी) के 82 उम्मीदवार शामिल हैं. हालांकि, महाविकास अघाड़ी में 23 सीटों पर अभी पेंच फंसा हुआ है.