दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी-बीजेपी में घमासान देखने को मिल रहा है. बीजेपी के हमलों पर AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, जब से अरविंद केजरीवाल ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा की है तब से बीजेपी केजरीवाल को कोस रही है. वे चिल्ला रहे हैं कि मौलानाओं को वेतन दो. वे हमसे पूछ रहे हैं कि हम पुजारी-ग्रन्थियों को देने के लिए पैसे कहां से लाएंगे. बीजेपी ने हरियाणा में इमामों की सैलरी बढ़ाने का ऐलान किया. हरियाणा में उन्हें 16 हजार रुपये मिल रहे हैं. वे पुजारी-ग्रंथी योजना का विरोध क्यों कर रहे हैं?
संजय सिंह ने कहा, यदि आप हरियाणा में इमामों को 16 हजार रुपये दे रहे हैं तो आपको दिल्ली में पुजारियों-ग्रंथियों के वेतन से समस्या क्यों है? बीजेपी ने हरियाणा के अंदर 50 प्रतिशत सैलरी इमामों की बढ़ाई है. जबकि जिन 22 राज्यों में बीजेपी की सरकार है, वहां पुजारियों-ग्रंथियों को वेतन नहीं दे रही है. पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये वेतन देना अरविंद केजरीवाल की गारंटी है. इसे कोई नहीं रोक सकता है.
क्या 'नोट दो, वोट पाओ' का समर्थन करती है बीजेपी?
RSS प्रमुख मोहन भागवत को केजरीवाल की चिट्ठी पर संजय सिंह ने कहा, आरएसएस बीजेपी का मातृ संगठन है. यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या उन्हें पूर्वांचलियों, दलितों का अपमान मंजूर है? क्या वे पूर्वांचलियों के वोट हटाने का समर्थन करते हैं. दूसरा, क्या आरएसएस-मोहन भागवत बीजेपी की 'नोट दो, वोट पाओ' राजनीति का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा, नई दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के प्रवेश वर्मा खुलेआम मतदाताओं को 1100 रुपये बांट रहे हैं.
सुधांशु त्रिवेदी के बयान पर संजय ने कहा, सुधांशु जी से पूछिए कि उनके परिवार को 15 लाख रुपए मिले हैं कि नहीं अब तक. वीरेंद्र सचदेवा के पत्र पर संजय का कहना था कि बीजेपी बड़का झूठा पार्टी है. AAP सत्य के सिद्धांतों पर आधारित है.
बीजेपी ने क्या कहा?
इससे पहले बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 2024 में हमने एक मुख्यमंत्री को सलाखों के पीछे से सरकार चलाते देखा. दिल्ली में संविधान संकट उत्पन्न हो गया. AAP एक ऐसी पार्टी है जो कभी अपना वादा पूरा नहीं करती. AAP ने 24 घंटे साफ पीने का पानी देने का वादा किया था. उन्होंने बेहतर बिजली बुनियादी ढांचे का वादा किया था. AAP ने दिल्ली में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे पर काम करने का वादा किया था और हम सभी जानते हैं कि COVID के दौरान क्या हुआ. उन्होंने प्रदूषण मुक्त हवा का वादा किया था, लेकिन आज हम दिल्ली में प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. कूड़े का पहाड़ भी बढ़ गया है.
उन्होंने कहा, केजरीवाल जी ने दिल्ली को महिलाओं के लिए एक सुरक्षित जगह बनाने का वादा किया था, लेकिन उनकी अपने राज्यसभा सांसद को दिल्ली सीएम हाउस में पीटा गया. आरएसएस को केजरीवाल की चिट्ठी पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, आरएसएस को केजरीवाल का पत्र सिर्फ समाचारों में सुर्खियां बटोरने का हथकंडा है.