दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के कार मामले को लेकर राजनीति गरमा गई है. एक तरफ जहां आप कह रही है कि केजरीवाल की कार पर हमला किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी आरोप लगा रही है कि युवकों को कार से कुचलने की कोशिश की गई है. इसको लेकर प्रवेश साहिब सिंह ने एक वीडियो भी जारी किया है.
एक्स पर पोस्ट करते हुए सिंह ने कहा कि शनिवार को केजरीवाल की गाड़ी ने तीन युवाओं को कुचलकर मारने की कोशिश की. घटना का पूरा वीडियो दिखा रहा हूं. 49 सेकंड में गाड़ी से टक्कर मारी गई. केजरीवाल 50 गाड़ी से चलते हैं और साथ में 400 पंजाब पुलिस वाले एके-47 के साथ रहते हैं.
यह भी पढ़ें: 'जमीन केंद्र दे, घर दिल्ली सरकार बनाएगी', सफाई कर्मचारियों को लेकर केजरीवाल की PM मोदी को चिट्ठी
अमित मालवीय ने भी केजरीवाल पर साधा निशाना
इस पूरे मामले को लेकर अमित मालवीय ने भी केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते कहा कि अरविंद केजरीवाल को सवाल पूछ रहे युवाओं पर अपनी गाड़ी नहीं चढ़ानी चाहिए थी. कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. आप चुनाव हारने की झुंझलाहट जनता पर नहीं निकाल सकते.
सत्येंद्र जैन ने बीजेपी पर बोला हमला
पूरे मामले को लेकर दिल्ली के पूर्व मंत्री और शकूर बस्ती विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार सत्येंद्र जैन ने कहा बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी हार के डर से हताश है और हमले कर रही है. उन्होंने हर चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है. लेकिन, जनता ने हमेशा उन्हें करारा जवाब दिया है.
यह भी पढ़ें: Kejriwal Car Attacked: 'केजरीवाल पर हमला करने वाले प्रवेश वर्मा के करीबी', सीएम आतिशी का बड़ा दावा
CM आतिशी बोलीं केजरीवाल पर हमला करने वाले हैं कुख्यात अपराधी
CM आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर नई दिल्ली में जानलेवा हमला करने वाले प्रवेश वर्मा के समर्थक हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट के कुख्यात अपराधी हैं. आगामी चुनाव में तय हार की बौखलाहट में अब बीजेपी अरविंद केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है. तभी कुख्यात अपराधियों को उनपर हमला करने के लिए भेजा गया.
लेकिन तमाम सबूत होने के बावजूद चुनाव आयोग मुंह-बंद किए बैठा है और अबतक हमलावरों पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है.