दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए माहौल अब गर्माने लगा है. पार्टियां एक दूसरे पर आरोप मढ़ रही हैं. वोटर आईडी में फर्जीवाड़े को लेकर आप और बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर हैं. इसी बीच आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा, दिल्ली के अंदर बीजेपी पूर्वांचल (यूपी-बिहार) के लोगों का वोट कटवा रही है और चुनावी घोटाला करके जितना चाहती है.
मेरी पत्नी का नाम कटवाने की...
आप सांसद ने कहा कि नई दिल्ली विधान सभा में मेरी पत्नी अनीता का नाम कटवाने के लिए दो बार 24 और 26 दिसंबर को एप्लीकेशन दिया गया है. लोगों को रोहिंग्या बताकर भी उनका नाम कटवाया जा रहा है. संजय सिंह ने कहा कि मैं जेपी नड्डा से कहना चाहता हूं कि ऐसा मत करो. चुनावी घोटाला मत करो. सांसद की पत्नी का वोट कटवा रहे तो साफ है पूर्वांचल और यूपी बिहार के लोगों का वोट बीजेपी कटवा रही है.
संजय सिंह ने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग से मैंने इसकी शिकायत की है. वोट कटवाने के अभियान में बीजेपी लगातार जुटी है. संजय सिंह ने कहा कि मैं जनता से अपील करना चाहता हूं कि इन लोगों की मंशा को नाकाम करना है.
यह भी पढ़ें: अवध ओझा जैसे 'मौकाटेरियन' लोगों को शामिल करके आम आदमी पार्टी क्या हासिल कर लेगी? । opinion
मनोज तिवारी से पूछे ये सवाल
संजय सिंह ने कहा कि मैं मनोज तिवारी से पूछना चाहता हूं मेरी पत्नी क्या बांग्लादेशी रोहिंग्या है? एक वीडियो प्ले करके संजय ने हवाला दिया कि तिवारी ने कहा सिर्फ बांग्लादेशी रोहिंग्या का वोट कट रहा है. उन्होंने कहा कि हरदीप पूरी जी से पूछ कर मेरी मदद कीजिए मेरी पत्नी क्या बांग्लादेशी है.
इससे पहले बीजेपी ने दिल्ली बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) पर गंभीर आरोप लगाते हुए आगामी चुनावों से पहले एक बड़े फर्जीवाड़े की साजिश का आरोप लगाया है. इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर वोटर पंजीकरण के मामलों को उजागर किया. उन्होंने शाहीन बाग में दर्ज एफआईआर का हवाला देते हुए बताया कि इसमें आधार कार्ड और बिजली बिल जैसे दस्तावेजों को छेड़छाड़ करके वोटर पंजीकरण में इस्तेमाल करने के मामले सामने आए हैं.