ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (BJD) के प्रमुख नवीन पटनायक ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और उनके इस दावे को दिन में सपना देखना करार दिया कि भाजपा राज्य में सरकार बनाएगी. 2024 के विधानसभा चुनावों के बाद राज्य में सरकार बनाने के भाजपा के दावों पर नौकरशाह से नेता बने वीके पांडियन के एक सवाल के जवाब में पटनायक ने कहा, "भाजपा कई दिनों से दिन में सपने देख रही है."
पटनायक की कड़ी प्रतिक्रिया तब आई है जब पीएम ने कहा कि ओडिशा में बीजेडी सरकार के दिन गिनती के रह गए हैं क्योंकि लोग ऐसा मुख्यमंत्री चाहते हैं जो राज्य की संस्कृति को समझता हो. बीजेडी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का नाम लिए बिना, पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा था, "ओडिशा को एक ऐसे मुख्यमंत्री की जरूरत है जो उड़िया भाषा और संस्कृति को समझता हो."
पीएम की यह टिप्पणी ओडिशा के बेरहामपुर में एक चुनावी रैली के दौरान सामने आई थी. वह राज्य में भाजपा के अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं, जहां लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ-साथ होंगे. बेरहामपुर रैली में पीएम मोदी ने कहा, "मौजूदा चुनावों के बाद बीजेपी यहां डबल इंजन की सरकार बनाएगी. बीजेडी सरकार की समाप्ति तिथि 4 जून, 2024 है."
पीएम मोदी ने अपनी चुनावी सभा में संसाधन संपन्न ओडिशा में गरीबी के लिए बीजेडी और कांग्रेस सरकारों को दोषी ठहराया, और आरोप लगाया कि दोनों पार्टियों ने दशकों तक राज्य को लूटा.
बता दें कि ओडिशा में विधानसभा चुनाव आगामी लोकसभा चुनाव के साथ ही 13 मई से 1 जून तक चार चरणों में होंगे. वहीं इनकी वोटों की गिनती 3 जून को होगी. सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले दो चरण समाप्त हो चुके हैं और अगले चरण का चुनाव मंगलवार, 7 मई को होना है.