गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे भाजपा के बागी नवीन गोयल ने मंगलवार को कहा कि गुरुग्राम के लोगों ने उन्हें शहर की भलाई के लिए चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया है. गोयल ने कहा कि जनता के विश्वास और प्यार को देखते हुए, लोग 5 अक्टूबर को उन्हें ऐतिहासिक वोट देकर गुरुग्राम की प्रगति का रास्ता खोलेंगे.
उन्होंने कहा कि यह उनकी सफलता है कि आज गुरुग्राम की 36 बिरादरी चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने अपनी ओर से सेक्टर 4, 7, 14, अर्जुन नगर, भीम नगर और विधानसभा क्षेत्र के अन्य इलाकों में अपनी सार्वजनिक बैठकों के दौरान यह बात कही.
'गुरुग्राम की जनता के सपनों को हकीकत में बदलूंगा'
उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर वह दिन होगा जब गुरुग्राम जीतेगा. इस जीत के साथ, गुरुग्राम की समस्याओं को हल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू हो जाएगा. गोयल ने कहा, 'पार्टी ने भले ही मुझे टिकट नहीं दिया हो, लेकिन जनता ने मुझे टिकट दिया है. मैं विकास के साथ गुरुग्राम की जनता के सपनों को हकीकत में बदलूंगा.'
'मुझे पांच साल दीजिए'
गोयल ने कहा, 'अलग-अलग गांवों से आकर हम सभी ने गुरुग्राम को एक शहर बनाया है और इस शहर को लेकर कई सपने हैं. मुझे पांच साल दीजिए और उन सपनों को पूरा करके मैं वास्तव में शहर को एक विकसित, स्वच्छ और सुरक्षित शहर बनाऊंगा.'
व्यापारियों के साथ एक सार्वजनिक बैठक में गोयल ने कहा कि वह हमेशा व्यापारियों और दुकानदारों के हित में खड़े रहे हैं और हमेशा खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि जब भी व्यापारियों को किसी भी स्तर पर कोई व्यक्तिगत समस्या हुई है तो उन्होंने उनके साथ मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का काम किया है.