झारखंड में विधानसभा चुनावों का शंखनाद हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. बीजेपी की उम्मीदवारों की लिस्ट जैसे ही सामने आई, इस पर परिवाद की छाप नजर आने लगी. इस बार पार्टी की सूची में राजनीतिक परिवारों का प्रभाव साफ नजर आ रहा है. बीजेपी ने न केवल अनुभवी नेताओं पर भरोसा जताया है, बल्कि कई प्रमुख राजनीतिक परिवारों के सदस्यों को भी टिकट देकर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है. इनमें सबसे प्रमुख नाम रघुवर दास की बहू पूर्णिमा, अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा और चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन का है.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू को मिला टिकट
बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू को जमशेदपुर पूर्वी सीट से टिकट दिया है. रघुवर दास इस सीट से कई बार चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन इस बार उनकी बहू को इस महत्वपूर्ण सीट से उतारा गया है. जमशेदपुर पूर्वी सीट बीजेपी के लिए एक अहम किला रही है और पार्टी को उम्मीद है कि इस परंपरा को पूर्णिमा साहू आगे बढ़ाएंगी.
अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा पोटका से चुनाव लड़ेंगी
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को पोटका विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. अर्जुन मुंडा का झारखंड की राजनीति में गहरा प्रभाव रहा है, और अब उनकी पत्नी मीरा मुंडा इस सीट से चुनाव लड़ेंगी. पोटका क्षेत्र में मुंडा परिवार की गहरी पकड़ है और बीजेपी को यहां से अच्छे परिणाम की उम्मीद है.
चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को टिकट
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कद्दावर नेता रहे चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को घाटशिला से उम्मीदवार बनाया गया है. चंपई सोरेन पहले भी घाटशिला से चुनाव लड़ चुके हैं और अब उनके बेटे को इस सीट से टिकट मिला है. चंपई सोरेन झारखंड की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद उन्हें जेएमएम ने सीएम बनाया था, लेकिन बीते दिनों ही उन्होंने पार्टी से नाराजगी जाहिर करते हुए इस्तीफा दे दिया और फिर बीजेपी में शामिल हो गए. अब बीजेपी ने उनके बेटे बाबूलाल को घाटशिला से उम्मीदवार बनाया है और इस तरह वह एरिया में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है.