महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 25 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस तरह बीजेपी ने अब तक कुल 146 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. उसने पहली लिस्ट में 99 और दूसरी लिस्ट में 22 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. इसके अलावा नांदेड़ लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी बीजेपी ने संतुक मारोतराव हंबर्डे को अपना प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के अगस्त में आकस्मिक निधन के कारण नांदेड़ सीट पर उपचुनाव कराना पड़ रहा है. कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए अपने दिवंगत नेता वसंतराव चव्हाण के बेटे रवींद्र चव्हाण को उम्मीदवार बनाया है. महायुति गठबंधन ने अब तक 288 सीटों में से 260 पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. 28 सीटों पर अभी प्रत्याशी उतारे जाने बाकी हैं. बता दें कि महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल हैं.
बीजेपी के 146 उम्मीदवारों के अलावा शिवसेना ने अब तक 65 और एनसीपी ने 49 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने सोमवार को ठाणे जिले के कोपरी-पचपखाड़ी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. शिंदे को घेरने की कोशिश में शिवसेना (यूबीटी) ने इस सीट से ठाणे के कद्दावर नेता दिवंगत आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे को मैदान में उतारा है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की मंगलवार को आखिरी तारीख है. इससे पहले सोमवार को उपमुख्यमंत्री और राकांपा प्रमुख अजित पवार ने बारामती विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
वहीं महा विकास अघाड़ी ने अब तक 259 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है और 29 सीटों पर अभी प्रत्याशी उतारे जाने बाकी हैं. एमवीए में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी और शरद पवार की एनसीपीएसपी शामिल हैं. शिवसेना यूबीटी ने 84, कांग्रेस ने 99 और एनसीपीएसपी ने 76 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.
BJP releases the third list of candidates for upcoming #MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/POctinifAq
— ANI (@ANI) October 28, 2024
महाराष्ट्र की नागपुर-पश्चिम विधानसभा सीट से बीजेपी ने सुधाकर कोहले और नागपुर-उत्तर सीट से मिलिंद पांडुरंग माने को उम्मीदवार बनाया है. बोरीवली से मौजूदा विधायक सुनील राणे की जगह संजय उपाध्याय को टिकट दिया गया है. भाजपा ने मुर्तिजापुर से हरीश मारोतिअप्पा पिंपले, कारंजा से सई प्रकाश डहाके, तेओसा से राजेश श्रीराम वानखेड़े और मोर्शी से उमेश यावलकर, अरवी विधानसभा सीट से पार्टी ने सुमित किशोर वानखेड़े, कटोल से चरणसिंह ठाकुर, सवानेर से आशीष देशमुख, नागपुर मध्य से प्रवीण दटके को टिकट दिया है. बता दें कि सुमित वानखेड़े महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निजी सहायक (पीए) हैं.
भाजपा ने मौजूदा विधायक भारती लावेकर को वर्सोवा से और पराग शाह को घाटकोपर पूर्व से फिर से उम्मीदवार बनाया है, हालांकि पहले अटकलें थीं कि दोनों का टिकट काटा जा सकता है. लातूर शहर निर्वाचन क्षेत्र के लिए अर्चना शैलेश पाटिल चाकुरकर को टिकट दिया गया है, जो पुराने चेहरों पर भरोसा जताने के साथ कुछ नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारने की भाजपा की रणनीति को दर्शाता है. वसई से स्नेहा प्रेमनाथ दुबे, अरनी (एसटी) से राजू नारायण टोडसम और दहानू (एसटी) से विनोद सुरेश मेधा को बीजेपी ने टिकट दिया है.