scorecardresearch
 

महिलाओं को 2500, फ्री सिलेंडर, 5 रुपये में भरपेट भोजन... दिल्ली चुनाव के लिए BJP के 10 बड़े वादे

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी कर दिया है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को कैश से लेकर फ्री सिलेंडर और 5 रुपये में भरपेट भोजन तक, कई वादे किए हैं.

Advertisement
X
दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र का पहला भाग
दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र का पहला भाग

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आयुष्मान योजना लागू नहीं करने के लिए दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर हमला बोला और सत्ता में आने पर इसे लागू करने का वादा किया. उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को सशक्त करना हमारी प्राथमिकता है. हमारा फोकस समाज के हर वर्ग पर है.

Advertisement

बीजेपी के 10 बड़े वादे

कैश

1- बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया है.

2- संकल्प पत्र में गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपये देने का वादा भी किया गया है.

सिलेंडर

3-बीजेपी ने गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी देने का वादा किया है.

4- संकल्प पत्र में यह वादा भी किया गया है कि होली और दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे.

भोजन

5- बीजेपी ने सत्ता में आने पर अटल कैंटीन योजना शुरू करने का वादा किया गया है. इन कैंटीन से 5 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने का वादा है.

यह भी पढ़ें: 300 यूनिट फ्री बिजली, 500 रुपये में गैस सिलेंडर... दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने किए ये वादे

6- संकल्प पत्र में ये वादा भी किया गया है कि बीजेपी सत्ता में आई तो गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रीशनल किट दिया जाएगा.

Advertisement

बीमा

7- बीजेपी ने सत्ता में आने पर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में भी लागू करने का वादा किया है.

यह भी पढ़ें: महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, LPG सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी... दिल्ली में BJP के बड़े चुनावी वादे

8- बीजेपी ने वादा किया है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत दिल्ली के लोगों को पांच लाख रुपये तक का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा भी दिया जाएगा. 

सामाजिक् सुरक्षा

9- बीजेपी के संकल्प पत्र में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3000 रुपये तक की पेंशन का वादा भी है.

10- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के संकल्प पत्र का पहला भाग जारी करते हुए यह भी वादा किया कि दिल्ली में जनकल्याणकारी योजनाएं चलती रहेंगी. इन्हें बंद नहीं किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement