केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में नामांकन की प्रक्रिया अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है. दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है और अब राजनीतिक दलों का फोकस पूरी तरह से प्रचार पर शिफ्ट होता नजर आ रहा है. वादों और गारंटियों का दौर तेज होता दिख रहा है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और विपक्षी कांग्रेस की गारंटियों के बाद अब केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपना संकल्प पत्र जारी करने जा रही है. बीजेपी के संकल्प पत्र में पार्टी की साइलेंट वोटर मानी जाने वाली महिलाओं को केंद्रित कर कई वादे हो सकते हैं.
बीजेपी कर सकती है लाडली बहना जैसी योजना का वादा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दोपहर 2 बजे संकल्प पत्र जारी करेंगे जिसमें महिलाओं से संबंधित योजनाओं का वादा किया जा सकता है. इस संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा जैसी योजनाएं जारी रखने के साथ ही लाडली बहना जैसी योजना शुरू कर 2500 रुपये प्रति माह देने का वादा पार्टी कर सकती है. कामकाजी महिलाओं की तादाद दिल्ली में अच्छी खासी है और बीजेपी का फोकस इस वोटर वर्ग पर भी है.
पार्टी अपने संकल्प पत्र में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाने, 10 हजार करोड़ रुपये से गरीब परिवार में जन्मी बेटी का जन्म के साथ ही अकाउंट खोलने, लड़की के 21 साल की होने पर 2 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी कर सकती है. महिलाओं के नाम पर जमीन या मकान की रजिस्ट्री कराने पर शुल्क में राहत का वादा भी किया जा सकता है.
बिजली-पानी पर ये वादे कर सकती है बीजेपी
बीजेपी बिजली और पानी को लेकर भी अपने संकल्प पत्र में वादे कर सकती है. बीजेपी हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली के साथ ही मंदिरों-गुरुद्वारों को 500 यूनिट तक मुफ्त बिजली का वादा करने के साथ ही पीएम सूर्यघर योजना के जरिये दिल्ली वालों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के साथ ही उससे आमदनी का विकल्प उपलब्ध कराने का वादा भी कर सकती है.
यह भी पढ़ें: महिलाओं के बाद अब स्टूडेंट्स भी बसों में फ्री कर सकेंगे यात्रा, केजरीवाल ने किया एक और चुनावी वादा
पानी के मुद्दे पर सत्ताधारी दल के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करने वाली बीजेपी के संकल्प पत्र में साफ पानी देने के वादे के साथ ही इससे संबंधित कार्ययोजना, जल बोर्ड के कनेक्शन शुल्क में कमी का वादा भी शामिल हो सकता है. हर घर नल से शुद्ध जल देने, दिल्ली को टैंकर माफिया मुक्त बनाने का वादा भी पार्टी कर सकती है.
संकल्प पत्र में हो सकता है यमुना का जिक्र
बीजेपी के संकल्प पत्र में यमुना का भी जिक्र हो सकता है और पार्टी दिल्ली यमुना विकास बोर्ड के गठन के साथ ही यमुना रिवर फ्रंट बनाने, यमुना नदी के तट पर पक्के घाट बनाकर हरिद्वार, काशी और मथुरा की तर्ज पर आरती शुरू कराने का वादा भी कर सकती है. बीजेपी का फोकस झुग्गियों पर भी है और पार्टी जहां झुग्गी, वहीं मकान और नई अधिकृत कॉलोनी के लिए डेवलपमेंट बोर्ड बनाए जाने का वादा भी कर सकती है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव के लिए आज आएगा बीजेपी का संकल्प पत्र, जेपी नड्डा करेंगे जारी
बीजेपी घुसपैठियों का मुद्दा भी दिल्ली चुनाव में पूरे जोर-शोर के साथ उठा रही है. रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें बाहर करने के साथ ही दिल्ली में 200 नए स्कूल खोलने, 10 नए बड़े कॉलेज खोलने के साथ ही बुजुर्गों के लिए पेंशन और किरायेदारों के हितों की रक्षा का वादा भी संकल्प पत्र में किया जा सकता है.
रेहड़ी-पटरी वालों को नियमित करने का वादा
बीजेपी के संकल्प पत्र में जिन लोगों को गेहूं मिलता है, उन्हें दो रुपये किलो आटा देने का वादा भी शामिल हो सकता है. पार्टी आयुष्मान, प्रधानमंत्री आवास और किसान सम्मान निधि योजना जैसी केंद्र की योजनाएं लागू करने का वादा भी कर सकती है जो दिल्ली में लागू नहीं हैं. रेहड़ी-पटरी वालों को नियमित करने के वादे के साथ ही किसानों के लिए लागू धारा 33 और 81 ए समाप्त करने का वादा भी पार्टी अपने संकल्प पत्र में कर सकती है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी, पीएम मोदी समेत इन नेताओं के नाम शामिल
साल 1998 से ही दिल्ली की सत्ता से बाहर चल रही बीजेपी ने संकल्प पत्र को लेकर इस बार व्यापक तैयारी की है. कहा यह भी जा रहा है कि हर दिन कोई केंद्रीय मंत्री या बीजेपी का कोई बड़ा नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अलग-अलग विभागों से संबंधित संकल्प पत्र जारी कर सकता है. गौरतलब है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को वोट ्डाले जाने हैं और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.