scorecardresearch
 

Delhi Elections: बिजली और पानी को लेकर संकल्प पत्र-3 में बीजेपी कर सकती है बड़े ऐलान

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने इससे पहले पार्टी के संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी किया था. दूसरे भाग में स्वास्थ्य और यातायात की समस्या का समाधान करने का वादा करते हुए कहा गया था कि केंद्र में भी मोदी सरकार है और दिल्ली में भी मोदी सरकार होगी, हम बेहतर दिल्ली बनाएंगे.

Advertisement
X
दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र-3 होगा जारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र-3 होगा जारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी करेगी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी दिल्ली वालों के लिए  बिजली और पानी को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है. 

Advertisement

इससे पहले बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने पार्टी के संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी किया था. दूसरे भाग में स्वास्थ्य और यातायात की समस्या का समाधान करने का वादा करते हुए कहा गया था कि केंद्र में भी मोदी सरकार है और दिल्ली में भी मोदी सरकार होगी, हम बेहतर दिल्ली बनाएंगे.

उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का वादा करते हुए कहा था कि हम सत्ता में आए तो घोटालों की जांच के लिए एसआईटी बनाएंगे. उन्होंने कहा था कि जो दिल्ली कभी घाटे में नहीं रहा, वह पहली बार राजस्व घाटे में होगा और ऐसा आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और आतिशी के कारण होगा. 

उन्होंने दिल्ली के जरूरतमंद छात्रों को सरकारी संस्थानों में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा का वादा किया और कहा था कि यूपीएससी और राज्य पीएससी की तैयारी के लिए हमने अलग-अलग राज्यों में योजनाएं चलाई हैं.

Advertisement

अनुराग ठाकुर ने कहा था कि हम दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एकमुश्त 15 हजार रुपये की सहायता प्रदान करेंगे. परीक्षा केंद्र की यात्रा की लागत और शुल्क की प्रतिपूर्ति दो अटेंप्ट तक हमारी सरकार करेगी. उन्होंने अनुसूचित जाति का जिक्र करते हुए कहा था कि पांच साल में इस सरकार ने केवल पांच एससी छात्रों को छात्रवृत्ति दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement