scorecardresearch
 

जिन सीटों पर 'मोहन' ने बजाई 'बंसी', एक को छोड़ सभी जगह विजयी हुई BJP; जम्मू के वोटर्स ने भी रख ली बात

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जम्मू कश्मीर के एक और हरियाणा के पांच विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था. खास बात यह है कि एक को छोड़ सभी सीटों पर एमपी के सीएम का जादू देखने को मिला.

Advertisement
X
हरियाणा के दादरी में चुनावी सभा को संबोधित करते CM मोहन यादव. (फाइल फोटो)
हरियाणा के दादरी में चुनावी सभा को संबोधित करते CM मोहन यादव. (फाइल फोटो)

हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. चुनाव आयोग की ओर से जारी परिणामों में बीजेपी अब तक 31 सीटें जीत चुकी है जबकि कांग्रेस ने 30 विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की है. दो निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी हो गए हैं. शाम 5 बजे तक के चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चलता है कि BJP 18 सीटों पर और कांग्रेस 6 पर आगे चल रही है. भारतीय राष्ट्रीय लोकदल दो निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रहा है और एक निर्दलीय उम्मीदवार भी आगे चल रहा है. खास बात यह है कि जिन सीटों पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रचार किया, एक को छोड़कर उन सभी सीटों पर बीजेपी की फतह हुई है. सिर्फ झज्जर सीट पर पार्टी को पराजय का सामना करना पड़ा है.  

Advertisement

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हरियाणा के 5 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था, जिनमें से 04 सीटों पर पार्टी की जीत हुई है. 

बता दें कि एमपी के  मुखिया ने हरियाणा की दादरी विधानसभा के राव तुला राम खेल स्टेडियम में बीजेपी उम्मीदवार सुनील सतपाल सांगवान के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया था. इस चुनाव के नतीजों में बीजेपी प्रत्याशी 1957 वोटों से विजयी हुए हैं. 

इसी तरह भिवानी विधानसभा के मेन चौक नंदगांव में भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस सीट का परिणाम भी बीजेपी के आशा भरा रहा. यहां पार्टी के घनश्याम सर्राफ ने कांग्रेस के ओम प्रकाश को 32 हजार 714 मतों से हराया. 

वहीं, बवानी खेड़ा (SC) सीट पर सीएम मोहन यादव की एक जनसभा का आयोजन किया गया था. इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने भी बीजेपी के कपूर सिंह वाल्मिकी को 21 हजार 779 वोटों से जिताया है और कांग्रेस के प्रदीप नरवाल को हरा दिया. 

Advertisement

इसके साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हरियाणा की तोशाम सीट पर भी बीजेपी प्रत्याशी सुश्री श्रुति चौधरी के लिए चुनावी हुंकार भरी थी, जहां परिणाम सफल रहा. इस चुनाव में श्रुति चौधरी को 76 हजार 414 वोट मिले. बीजेपी की प्रत्याशी ने कांग्रेस कैंडिडेट अनिरुद्ध चौधरी को 14 हजार 257 वोटों से पराजित किया है. 

हालांकि, हरियाणा की झज्जर विधानसभा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का एक रोड शो जीत नहीं दिला पाया. इस सीट पर कांग्रेस की गीता भुक्कल ने विजयी परचम फहराया है. यहां बीजेपी के उम्मीदवार कप्तान सिंह बीरढाना को हार मिली. 

बता दें कि हरियाणा में अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जीतने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विनेश फोगट, आदित्य सुरजेवाला और मम्मन खान और देश की सबसे महिला और निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल शामिल हैं. हारने वालों में हरियाणा के स्पीकर और भाजपा के ज्ञान चंद गुप्ता, आईएनएलडी के अभय सिंह चौटाला, हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा और भाजपा नेता ओपी धनखड़ जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं. 

इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर की सांबा विधानसभा के मतदाताओं ने भी एमपी के सीएम की बात रख ली. यहां से बीजेपी के सुरजीत सिंह सथालिया ने 29 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए हैं.  उन्होंने कांग्रेस की मनीषा सांगवान को पराजित किया है.

Advertisement

जम्मू की सांबा सीट पर भी फतह 

जम्मू कश्मीर की बात करें तो इस राज्य की 90 सीटों के लिए हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 49 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. इसके अलावा बीजेपी ने 29 विधानसभा सीट अपने नाम की हैं. वहीं, पीडीपी को 3, एआईपी को एक और अन्य को 8 सीटें मिली हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement