scorecardresearch
 

'AAP का हरियाणा में कोई वजूद नहीं…चंद्रशेखर का गठबंधन साजिश', बोले BSP नेता आकाश आनंद

आकाश आनंद ने कहा कि आम आदमी आरामवादी पार्टी है. अरविंद केजरीवाल ने सभी को फ्री का सामान देकर बर्बाद कर दिया है. वह खुद शराब घोटाले में फंसे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में शराब के ठेके खोले गए जबकि स्कूल खोले जाते तो बच्चे पढ़ते. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी पर भड़के आकाश आनंद (सांकेतिक फोटो)
आम आदमी पार्टी पर भड़के आकाश आनंद (सांकेतिक फोटो)

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्तूबर को वोटिंग होनी है. सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हैं. BSP और इनेलो गठबंधन कर चुनावी मैदान में हैं. इसी बीच, राज्य के तमाम मुद्दों को लेकर बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद से आज तक ने खास बातचीत की. इस दौरान आकाश आनंद ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का हरियाणा में कोई वजूद नहीं.

Advertisement

आप पर भड़के आकाश आनंद

इस खास बातचीत में बसपा नेता आकाश आनंद ने कहा कि आम आदमी आरामवादी पार्टी है. अरविंद केजरीवाल ने सभी को फ्री का सामान देकर बर्बाद कर दिया है. वह खुद शराब घोटाले में फंसे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में शराब के ठेके खोले गए जबकि स्कूल खोले जाते तो बच्चे पढ़ते. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

जेजेपी और चंद्रशेखर पर भी बोला हमला 

आकाश आनंद ने हरियाणा चुनाव में चंद्र शेखर आजाद की पार्टी और JJP के गठबंधन पर भी बड़ा हमला बोला है. आकाश आनंद ने कहा उनका गठबंधन कुछ बड़ी पार्टियों के इशारे पर हुआ है. चंद्र शेखर आजाद का और उनकी पार्टी का हरियाणा में कोई वजूद नहीं, वो एक बड़ी साजिश के तहत हमारे समाज को गुमराह कर रहे हैं. आकाश ने कहा कि आजाद का उत्तर प्रदेश में एक सीट को छोड़कर कहीं वजूद नहीं है. उन्होंने कहा कि JJP 5 साल हरियाणा की सत्ता में रही, लेकिन किसानों पर कोई स्टैंड नहीं लिया. आकाश आनंद ने बीजेपी और कांग्रेस को जातिवादी पार्टियां बताया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Panchayat Aaj Tak Haryana 2024: आज सजेगा 'पंचायत आजतक' हरियाणा का महामंच, सैनी-हुड्डा समेत तमाम दिग्गज करेंगे शिरकत

उड़ता हरियाणा बनता जा रहा...

इस दौरान आकाश आनंद ने कहा कि पंजाब के बाद हरियाणा का नौजवान नशे में बर्बाद हो रहा है. पंजाब के बाद अब 'उड़ता हरियाणा' बनता जा रहा है. आकाश आनंद ने कहा बीएसपी फ्री की स्कीम पर कोई भरोसा नहीं करती. उन्होंने कहा कि हम फ्री की स्कीम देने के खिलाफ हैं. आकाश आनंद ने कहा कि  मायावती ने जिस तरह 4 बार उत्तर प्रदेश में सरकार बनाकर यूपी में काम किया वैसे ही अब हरियाणा की जनता चाहती है की वैसी ही सरकार अब यहां भी बने.

Live TV

Advertisement
Advertisement