2024 जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में क्यों बढ़ गईं सीटें?
Posted by :- Aajtak
पिछले चुनाव में 87 सीटों पर चुनाव हुए थे, जबकि इस बार 90 सीटों पर मतदान हुए हैं. दरअसल, 2024 में निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्निर्धारण के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है. इसमें कश्मीर घाटी में 47 और जम्मू में 43 सीटें शामिल हैं. जम्मू के सांबा, राजौरी और कठुआ जिलों में नए निर्वाचन क्षेत्र जोड़े गए हैं. कश्मीर में कुपवाड़ा को एक अतिरिक्त सीट मिली है. बता दें कि जम्मू और कश्मीर की विधानसभा सीटें 1957, 1966, 1975 और 1995 में भी परिसीमन के कई दौर से गुजर चुकी हैं. आखिरी प्रक्रिया 1981 की जनगणना पर आधारित थी. इसने 1996 के राज्य चुनावों की नींव रखी थी.