scorecardresearch
 

अमरावती में नवनीत राणा पर फेंकी गईं कुर्सियां, सभा में खूब हुआ बवाल

अमरावती जिले के दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र के खल्लार गांव में भाजपा नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा की प्रचार सभा के दौरान बड़ा हंगामा हो गया. युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार रमेश बुंदीले के समर्थन में आयोजित इस सभा में कुछ लोगों ने नवनीत राणा पर कुर्सियां फेंकीं. 

Advertisement
X
नवनीत राणा की सभा में हंगामा
नवनीत राणा की सभा में हंगामा

महाराष्ट्र के अमरावती में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सांसद नवनीत राणा की एक सभा में शनिवार को भारी हंगामा हो गया. इस दौरान भीड़ उग्र हो गई और लोगों ने नवनीत राणा पर कुर्सियां फेंकी जिसमें वह बाल-बाल बचीं. 

Advertisement

अमरावती जिले के दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र के खल्लार गांव में भाजपा नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा की प्रचार सभा के दौरान बड़ा हंगामा हो गया. युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार रमेश बुंदीले के समर्थन में आयोजित इस सभा में कुछ लोगों ने नवनीत राणा पर कुर्सियां फेंकीं. 

नवनीत राणा ने दर्ज कराई शिकायत

घटना के वक्त नवनीत राणा बाल-बाल बच गईं. स्थिति बिगड़ने के बाद नवनीत राणा खल्लार पुलिस स्टेशन पहुंचीं और सभा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए. इस घटना से क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. 

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इस घटना के बाद नवनीत राणा खल्लार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल पर कड़ा बंदोबस्त किया है और फिलहाल शांति बनी हुई है.

Advertisement

पिछले महीने मिली थी धमकी

पिछले महीने अक्टूबर में पूर्व सांसद नवनीत राणा को पत्र भेजकर धमकी दी गई थी और 10 करोड़ रुपए की मांग की गई थी. नवनीत राणा की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. अमरावती की पूर्व सांसद को स्पीड पोस्ट के जरिए आमिर नामक व्यक्ति ने पत्र भेजा और पैसों की मांग की थी.

राणा के निजी सचिव विनोद गुहे ने अमरावती के राजापेठ पुलिस थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि यह पत्र 11 अक्टूबर को राणा के आवास पर एक कर्मचारी को मिला था.

Live TV

Advertisement
Advertisement