scorecardresearch
 

Chandni Chowk Election Results: चांदनी चौक में चली 'आप' की झाड़ू... पुनरदीप ने BJP के सतीश को 16,572 वोटों से हराया!

Chandni Chowk Vidhan Sabha Chunav Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पांच फरवरी को वोट पड़े थे. आज काउंटिंग पूरी हो चुकी है. यहां चांदनी चौक विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीत दर्ज की है. यहां पुनरदीप सिंह साहनी ने भाजपा के सतीश जैन को शिकस्त दी है.

Advertisement
X
Chandni chowk Chunav Results 2025
Chandni chowk Chunav Results 2025

Chandni Chowk Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पांच फरवरी को हुए मतदान के बाद आज वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. यहां चांदनी चौक विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीत दर्ज की है. AAP उम्मीदवार पुनरदीप सिंह साहनी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सतीश जैन को 16,572 वोटों के अंतर से हराया है.

Advertisement

मतगणना के शुरुआती दौर में ही आम आदमी पार्टी के पुनरदीप सिंह साहनी ने बढ़त बना ली थी. जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ी, उनकी पकड़ और मजबूत होती गई. AAP के पुनरदीप सिंह साहनी को 38,993 वोट मिले हैं. वहीं BJP के सतीश जैन को 22,421 वोट मिले. इनके अलावा कांग्रेस के मुदित अग्रवाल को मात्र 9,065 वोटों पर संतोष करना पड़ा.

Delhi Election Results 2025 के सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

Live Updates...

2:00 PM : चांदनी चौक विधानसभा में AAP के पुनरदीप सिंह साहनी ने BJP के सतीश जैन को 16,572 वोटों से हरा दिया है.

1:40 PM : काउंटिंग के बीच पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच चुनाव परिणाम को लेकर उत्सुकता है, अब तक आम आदमी पार्टी आगे चल रही है.

12:00 PM : अब तक के रुझानों में आम आदमी पार्टी आगे चल रही है.

Advertisement

10:58 AM : चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी के पुनरदीप साहनी आगे चल रहे हैं. उन्हें 17154 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा के सतीश जैन को 3803 वोट मिले हैं.

10:57 AM : कांग्रेस के मुदित अग्रवाल को 4788 वोट मिले. चांदनी चौक में काउंटिंग के 5 राउंड पूरे हो चुके हैं. आप के पुनरदीप सिंह साहनी 12366 वोटों से आगे हैं.

9:38 AM : काउंटिंग के बीच दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हमारी आशा के अनुरूप रिजल्ट आ रहा है. जनता ने भ्रष्टाचार के मॉडल को ठुकरा दिया है. हमने दिल्ली के मुद्दों पर चुनाव लड़ा.

9:19 AM : कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच ईवीएम के वोटों गिनती जारी है.

8:35 AM : कुछ देर में ईवीएम के वोटों की काउंटिंग शुरू होगी.

8:31 AM : चांदनी चौक से भारतीय जनता पार्टी के सतीश जैन आगे चल रहे हैं.

8:05 AM : कुछ ही देर में आने वाला है पहला रुझान.

8:00 AM : भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बैलेट पेपर के वोटों की गिनती शुरू.

-  वोटों की गिनती शुरू होने से पहले मौके पर सुरक्षा व्यवस्था में टीमें तैनात हैं.

चांदनी चौक पुरानी दिल्ली के सबसे पुराने और व्यस्ततम बाजारों में से एक है. यह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के करीब स्थित है. लाल किला स्मारक चांदनी चौक के पूर्वी छोर पर है.

Advertisement

इतिहासकारों की मानें तो इसे 1650 में मुगल सम्राट शाहजहां ने बनवाया था और इसकी डिजाइन उनकी बेटी जहांआरा ने बनाई थी. चांदनी को परावर्तित करने के लिए बाजार को कभी नहरों द्वारा विभाजित किया गया था, जो अब बंद हो चुकी है. यह भारत के सबसे बड़े थोक बाजारों में से एक है.

Delhi Result 2025 Full List Of Winners देखने के लिए यहां क्लिक करें 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. हर किसी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) लगातार तीसरी बार जीत हासिल करेगी या भाजपा राजधानी में 27 साल के सत्ता के सूखे को खत्म करेगी.

चांदनी चौक से 2020 का विधानसभा चुनाव परिणाम

आम आदमी पार्टी के प्रहलाद सिंह साहनी को 50,891 वोट मिले (जीते)
बीजेपी के सुमन कुमार गुप्ता को 21,307 वोट मिले
कांग्रेस की अलका लांबा को 3,881 वोट मिले थे.

2015 का दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम

आम आदमी पार्टी की अलका लांबा को 36,756 वोट मिले (जीती)
बीजेपी के सुमन कुमार गुप्ता को 18,469 वोट मिले
कांग्रेस के प्रहलाद सिंह साहनी को 17,930 वोट मिले थे.

Shalimar Bagh, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: शालीमार बाग का लाइव अपडेट यहां देखें

Advertisement

Rohini, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: रोहिणी का लाइव अपटेड यहां देखिये

Mangol Puri, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: यहां देखें मंगोलपुरी का लाइव अपडेट

Nangloi Jat, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: Nangloi Jat का लाइव अपडेट

Milkipur By Election Result के सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

Live TV

Advertisement
Advertisement