महाराष्ट्र चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद सूबे के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा संकेत दिया है. दरअसल, 16 अक्टूबर को महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया. इस दौरान जब देवेंद्र फडणवीस से पूछा गया कि आगामी चुनाव में महायुति (महाराष्ट्र में NDA गठबंधन) का सीएम फेस कौन होगा. तो इस सवाल का जवाब देते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री तो यहां बैठे हैं. हालांकि, उन्होंने इस दौरान किसी का भी नाम नहीं लिया.
कार्यक्रम के बीच फडणवीस ने MVA गठबंधन को चुनौती देते हुए कहा कि महा विकास अघाड़ी एनसीपी (SP) चीफ को शरद पवार को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करे. उन्होंने आगे कहा कि हमें (महायुति) सीएम फेस का ऐलान करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारा सीएम यहां पर बैठा है.
MVA गठबंधन पर दागे सवाल
राज्य के पूर्व सीएम और वर्तमान में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा,'महा विकास अघाड़ी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं कर रही है, क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि चुनाव के बाद उनका मुख्यमंत्री आ पाएगा. मैं पवार साहब को चुनौती देता हूं कि वे अपना चेहरा घोषित करें.'
फडणवीस ने दिया सियासी जवाब!
फडणवीस के इस रणनीतिक जवाब को महायुति के सहयोगियों को नाराज न करने की एक कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. क्योंकि सियासी गलियारों में यह चर्चा बनी हुई है कि फडणवीस के साथ-साथ अजित पवार ने भी महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद लगा रखी है.
CM शिंदे ने भी नहीं दिया जवाब
कार्यक्रम के दौरान एकनाथ शिंदे ने भी इस मुद्दे पर सीधे तौर पर बात नहीं की. उन्होंने कहा कि सरकार का दो साल का काम और प्रदर्शन ही गठबंधन का चेहरा है. विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए शिंदे ने कहा,'एमवीए को विपक्ष के नेता के रूप में अपना चेहरा घोषित करना चाहिए.'
महा विकास अघाड़ी से की ये मांग
बता दें कि महा विकास अघाड़ी में एनसीपी (SP), शिवसेना (UBT) और कांग्रेस शामिल हैं. विपक्षी गठबंधन ने अब तक अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया है. इस सप्ताह की शुरुआत में उद्धव ठाकरे ने यह कहकर इस सवाल को टाल दिया था कि अगर महायुति गठबंधन ऐसा करता है तो एमवीए भी अपना चेहरा घोषित कर देगा.