हरियाणा के चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के इरादे के साथ मैदान में है तो वहीं कांग्रेस 10 साल बाद सत्ता में वापसी करने के इरादे से. दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियां चुनावी लड़ाई में पूरा जोर लगा रही हैं. चुनावी रणभूमि में वोटर्स को रिझाने के लिए हर चाल चली जा रही है. किसान, पहलवान और जवान के साथ अग्निवीर के मुद्दे के साथ ही 10 साल की एंटी इनकम्बेंसी बीजेपी के लिए चुनौती बन गई है तो वहीं कांग्रेस की उम्मीदों की राह में भी कई रोड़े हैं. कुछ फैक्टर्स ऐसे भी हैं जो दोनों ही दलों के लिए मुसीबत बनते नजर आ रहे हैं. वो कॉमन फैक्टर्स कौन से हैं? चार पॉइंट्स में समझा जा सकता है.
1- बागी उम्मीदवार
बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक, टिकटों के ऐलान के बाद दोनों ही दलों में बगावत खुलकर सामने आई. दोनों ही दलों के कई नेताओं ने बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी रणभूमि में ताल ठोक दी. हरियाणा की 90 में से कई सीटों पर बतौर निर्दलीय उतरे कद्दावर अपनी ही पार्टी के लिए मुश्किल का सबब बन गए हैं.
लाडवा सीट से बीजेपी के टिकट पर सीएम नायब सिंह सैनी चुनाव लड़ रहे हैं. लाडवा में सीएम सैनी के खिलाफ बीजेपी के बागी संदीप गर्ग उतर आए हैं. वहीं, रनिया में पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला और गन्नौर में पूर्व मंत्री देवेंद्र कादयान बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. बीजेपी के बागियों की लिस्ट में सफीदो सीट से मैदान में उतरे बच्चन सिंह आर्य, महम से राधा अहलावत, गुरुग्राम से नवीन गोयल और हथीन से निर्दल उम्मीदवार केहर सिंह रावत के भी नाम हैं.
वहीं, कांग्रेस से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे नेताओं की भी लंबी लिस्ट है. कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से बगावत कर अंबाला कैंट से चित्रा सरवारा, बल्लभगढ़ से शारदा राठौर, बहादुरगढ़ से राजेश जून बतौर निर्दलीय मैदान में उतर आए. उचाना से दिलबाग शांडिल्य, गुहला से नरेश ढांडा, जींद से प्रदीप गिल, पुंडरी से सज्जन सिंह ढुल बतौर निर्दलीय मैदान में हैं. कलायत में कांग्रेस की बागी अनीता ढुल, पानीपत ग्रामीण में विजय जैन, दादरी में अजीत फोगाट, नीलोखेड़ी में राम गोंदर और दयाल सिंह सरोही, भिवानी में अभिजीत सिंह, बवानी खेड़ा में सतबीर रातेड़ा बवानी खेड़ा भी पार्टी के लिए मुसीबत बन गए हैं.
2- सीएम दावेदारों की लंबी लिस्ट
बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक, सीएम दावेदारों की लंबी लिस्ट है. कांग्रेस में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीएम के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा है. वहीं, कुमारी सैलजा भी सीएम के लिए दावेदारी कर चुकी हैं. कांग्रेस से रणदीप सिंह सुरजेवाला भी सीएम दावेदार हैं. वहीं, अनुशासित मानी जाने वाली बीजेपी में भी सीएम दावेदारों की भरमार है. गृह मंत्री अमित शाह यह ऐलान कर चुके हैं कि चुनाव में सीएम नायब सिंह सैनी ही बीजेपी का चेहरा हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत से लेकर अनिल विज तक, दिग्गज नेताओं ने भी सीएम पद पर दावा ठोक दिया है.
3- सियासी परिवारों की चाहतें
हरियाणा की सियासत में परिवार बड़ा फैक्टर रहे हैं. वर्षों तक सूबे की सियासत तीन लाल- भजनलाल, बंसीलाल और देवीलाल के परिवार के इर्द-गिर्द घूमती रही है. देवीलाल परिवार दो पार्टियों- इंडियन नेशनल लोक दल और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) में सियासत कर रहा है. वहीं, बाकी दो लाल के परिवार बीजेपी और कांग्रेस में बंटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: 'CM कैंडिडेट हूं, CM फेस नहीं...', पंचायत आजतक के मंच पर क्यों बोले कुलदीप बिश्नोई
भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई और बंसीलाल की पुत्रवधु किरण चौधरी बीजेपी में हैं. सियासी परिवारों से आने वाले इन नेताओं की भी अपनी चाहते हैं. कुलदीप बिश्नोई तो हाल ही में हुए पंचायत आजतक हरियाणा कार्यक्रम के मंच से भी सीएम बनने की मंशा जाहिर करते हुए कहा था कि सीएम कैंडिडेट हूं, फेस नहीं. उन्होंने यह भी जोड़ा था कि इस बार फेस नहीं हूं, शायद अगली बार हो जाऊं.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में बीजेपी ने 8 नेताओं को किया सस्पेंड, पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला पर भी गिरी गाज
वहीं, कुलदीप के बड़े भाई चंद्रमोहन पंचकूला सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने तोशाम में किरण चौधरी की बेटी श्रुति के खिलाफ बंसीलाल के बड़े बेटे रणबीर महेंद्रा के बेटे को उतारा है. सियासी परिवारों की महत्वाकांक्षाएं भी दोनों दलों की मुसीबतें बढ़ा रही हैं.
4- बाहरी फैक्टर्स
बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही दलों की मुसीबतें ऐसे फैक्टर्स भी बढ़ा रहे हैं जो बाहरी हैं. बीजेपी के लिए पंजाब के किसान आंदोलन से लेकर दिल्ली के पहलवान आंदोलन तक, बाहरी फैक्टर्स मुश्किल का सबब बन गए हैं. वहीं, बीजेपी भी हिमाचल प्रदेश में आर्थिक संकट से लेकर कर्नाटक के अधूरे वादों और राहुल गांधी के आरक्षण पर अमेरिका में दिए बयान तक, इन सबको लेकर कांग्रेस को घेर रही है.