scorecardresearch
 

राहुल गांधी की 'ड्रीम' बनाम हरियाणा की लोकल फाइटिंग... AAP-कांग्रेस की डील में कहां फंसा है पेच?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हरियाणा चुनाव में लोकसभा चुनाव वाला गठबंधन आगे बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन लोकल नेता इसका विरोध कर रहे हैं. नामांकन शुरू हो चुका है और आम आदमी पार्टी के साथ सीट शेयरिंग फॉर्मूला भी तैयार नहीं हो सका है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की डील में कहां पेच फंसा है?

Advertisement
X
हरियाणा विधानसभा चुनाव: क्या कांग्रेस-आप गठबंधन बन रहा है?
हरियाणा विधानसभा चुनाव: क्या कांग्रेस-आप गठबंधन बन रहा है?

लोकसाभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावनाएं टटोलने के लिए कहा था. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर बातचीत भी शुरू हो गई. नामांकन की प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है लेकिन दोनों दलों के बीच गठबंधन का ऐलान अब तक नहीं हो सका है.

Advertisement

राहुल गांधी के बयान के बाद जिस तेजी से दोनों दलों ने दीपेंद्र हुड्डा और राघव चड्ढा को सीट शेयरिंग की जिम्मेदारी सौंपी, माना जा रहा था कि एक-दो दिन में ही ऐलान हो जाएगा. अब सवाल है कि जब दोनों ही पार्टियां इतनी गंभीर हैं तो फिर पेच कहां फंस रहा है, क्यों गठबंधन पर ऐलान में देर हो रही है? इसे चार पॉइंट में समझा जा सकता है.

1- आम आदमी पार्टी की डिमांड

कांग्रेस ने हालिया लोकसभा चुनाव भी आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर लड़ा था. कांग्रेस ने सूबे की नौ सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और एक सीट आम आदमी पार्टी के हिस्से में आई थी- कुरुक्षेत्र. हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं और एक लोकसभा क्षेत्र में औसतन नौ विधानसभा सीटें आती हैं. आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव के 9:1 वाले फॉर्मूले से ही सीट शेयरिंग चाहती है. 10 परसेंट के इस फॉर्मूले के आधार पर आम आदमी पार्टी नौ विधानसभा सीटों की मांग कर रही है.

Advertisement

2- नौ सीटें देने को तैयार नहीं हरियाणा कांग्रेस

आम आदमी पार्टी जितनी सीटें मांग रही है, हरियाणा कांग्रेस के नेता उतनी सीटें देने पर सहमत नहीं हैं. हरियाणा कांग्रेस चाहती है कि आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और लेफ्ट को अगर साथ लेना ही है तो जितनी कम से कम सीटों पर सहमत किया जा सकता है, किया जाए. गठबंधन सहयोगियों के खाते की सीटें सिंगल डिजिट में ही रहें, डबल डिजिट में न जाएं.

यह भी पढ़ें: AAP के साथ गठबंधन या सांसदों की नाराजगी? हरियाणा चुनाव को लेकर अब कांग्रेस में खींचतान, फिर होगी CEC बैठक

इसके पीछे लोकसभा चुनाव नतीजे, सरकार के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी, जाट-किसान की नाराजगी को देखते हुए जीत का विश्वास भी वजह है. बिहार चुनाव नतीजों का फैक्टर भी है जब आरजेडी की अगुवाई वाला विपक्षी महागठबंधन जीत की दहलीज तक पहुंचकर भी सत्ता से चूक गया. इसके लिए कांग्रेस की अधिक सीटों वाली जिद को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था. हरियाणा कांग्रेस इन चुनावों में किसी भी स्तर पर अपने लेवल से कोई चूक नहीं करना चाहती जिससे उसकी संभावनाओं को नुकसान उठाना पड़े.

3- लोकल लीडरशिप का विरोध

हरियाणा कांग्रेस की लोकल लीडरशिप आम आदमी पार्टी से गठबंधन के खिलाफ है. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा लोकसभा चुनाव के पहले और उसके बाद, बार-बार यह कहते आए हैं कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. राहुल गांधी के कहने पर एक्टिव मोड में आई कांग्रेस ने सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत की जिम्मेदारी भूपेंद्र हुड्डा के बेटे और सांसद दीपेंद्र हुड्डा को ही सौंप दी तो इसे उन्हें प्रक्रिया में इनवॉल्व कर गठबंधन के लिए सहमत करने की रणनीति से जोड़कर ही देखा जा रहा था. अब कैप्टन अजय यादव भी गठबंधन के विरोध में उतर आए हैं. कैप्टन ने कहा है कि मेरी राय में कांग्रेस को हरियाणा में गठबंधन की जरूरत नहीं है.

Advertisement

हरियाणा के प्रदीप डबास ने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस नेता भी नहीं चाहते कि सीट शेयरिंग बड़े लेवल पर हो. दो-चार-पांच सीटों तक तो ठीक है लेकिन इससे ज्यादा पर वे भी मानने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में अगर गठबंधन हो भी गया और कुछ ऐसी सीटें जहां लगता है कि कांग्रेस जीत सकती थी और वो आम आदमी पार्टी को चली गई तो वहां फिर कॉन्फ्लिक्ट होगा. 

यह भी पढ़ें: हरियाणा में कांग्रेस कॉन्फिडेंट लेकिन फिर भी राहुल गांधी AAP से गठबंधन क्यों चाहते हैं? 5 Point में समझें

4- बयानों को को-रिलेट नहीं कर पा रही जनता

प्रदीप डबास ने कहा कि इलेक्शन हमेशा परसेप्शन पर होते हैं. ये नुकसान हो सकता है कि ये लोग कभी साथ आ जाते हैं और कभी अलग-अलग हो जाते हैं. लोकसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया था कि हम 90 की 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. अब संजय सिंह ने कहा है कि हम बीजेपी को हराने के लिए कहीं भी साथ आ सकते हैं. ऐसे बयानों को जनता को-रिलेट नहीं कर पा रही है.

12 सितंबर नामांकन की अंतिम तारीख

हरियाणा में नामांकन की प्रक्रिया 5 सितंबर को अधिसूचना शुरू होने के साथ ही शुरू हो गई है जो 12 सितंबर तक चलेगी. विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में पांच अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. गौरतलब है कि पहले हरियाणा में मतदान की तारीख एक अक्टूबर थी और नतीजे 4 अक्टूबर को आने थे लेकिन बाद में बिश्नोई समाज के त्योहार और तारीख बदलने की मांग को देखते हुए चुनाव कार्यक्रम में बदलाव कर दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement