कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तीसरी गारंटी का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने अपनी इस गारंटी को 'युवा उड़ान योजना' का नाम दिया है, जिसके तहत बेरोजगार शिक्षित युवक-युवतियों को एक साल की अप्रेंटिसशिप के तहत हर महीने 8,500 रुपये दिए जाएंगे. कांग्रेस की इस गारंटी की घोषणा राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने की है.
इस योजना का ऐलान करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है. इस मौके पर हम युवाओं के लिए अपनी तीसरी गारंटी का ऐलान करने जा रहे हैं. युवाओं की पीड़ा पूरे देश में है और दिल्ली भी उससे अछूता नहीं है. बीजेपी और आप दोनों ही युवाओं की नब्ज तक नहीं पूछते. पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली में केवल आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला और इसमें दिल्ली और केंद्र सरकार दोनों सरकारें शामिल हैं. किसी ने भी दिल्ली की सुध नहीं ली.
अपने वादे पूरे करती है कांग्रेस: सचिन
उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस अपने वादों को पूरा करना अपनी जिम्मेदारी समझती है. तू तू मैं मैं की राजनीति खत्म कर हम रचनात्मक राजनीति करेंगे. अगर कांग्रेस जीतती है तो हम खासतौर पर यूथ पर फोकस करेंगे. अगर हम सरकार आती है तो दिल्ली में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप के तहत 8500 रुपये हर महीने देंगे. और युवाओं को इसी दौरान उनकी फील्ड में भी काम दिलाएंगे. दिल्ली में नाम पुकारने की राजनीति देखी जा रही है और लोगों को नए विकल्प की जरूरत है.
पायलट ने इंडिया ब्लॉक में दरार पर बोलते हुए कहा कि हर राज्य की अपनी राजनीति और परिदृश्य होते हैं. पंजाब में आप और कांग्रेस दोनों एक-दूसरे के खिलाफ लड़े थे. इंडिया ब्लॉक मजबूत है. हर राज्य इकाई की स्थिति अलग है. लोकसभा चुनाव के बीच लोकतंत्र बचाने के लिए इंडिया ब्लॉक बनाया गया था.
LIVE: Press briefing by Shri @SachinPilot at DPCC Office, Delhi. https://t.co/fU79ThcKb0
— Congress (@INCIndia) January 12, 2025
प्यारी दीदी योजना का ऐलान
इससे पहले कांग्रेस दिल्ली में प्यारी दीदी योजना और जीवन रक्षा योजना का ऐलान कर चुकी है. 'प्यारी दीदी योजना' के लिए कांग्रेस ने वादा किया है कि दिल्ली चुनाव जीतने पर हर महिला को प्रत्येक महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे. जबकि 'जीवन रक्षा योजना' के तहत हर दिल्ली वाले को 25 लाख रुपये का हेल्थ बीमा कवर दिया जाएगा.
48 उम्मीदवारों का ऐलान
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब तक 48 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. जबकि 22 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा होनी बाकी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 13 जनवरी को सीलमपुर में रैली करेंगे और कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करेंगे.
एक चरण में होगी वोटिंग
बीते दिनों चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान किया था. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. सत्तारूढ़ AAP ने 2015 और 2020 के चुनावों में क्रमशः 67 और 62 सीटों के साथ दिल्ली की कुर्सी पर वापसी की थी.