महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सांगली में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया. शिवाजी की मूर्ति गिरने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और पीएम मोदी की आलोचना की.
कहा- कांग्रेस की विचारधारा महाराष्ट्र के डीएनए में है...
सांगली में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा महाराष्ट्र के DNA में है. आज लड़ाई विचारधारा की है .पहले राजनीति चलती है आज हिंदुस्तान में विचारधाराओं का युद्ध चल रहा है. एक ओर कांग्रेस पार्टी और दूसरी तरफ बीजेपी. हम सामाजिक विकास चाहते हैं, हम सबको जोड़कर साथ आगे बढ़ना चाहते हैं और वो लोग चाहते हैं कि कुछ लोगों को ही फायदा मिले. इसी बात की लड़ाई हमारे बीच में है और आपको ये पूरे देश में दिखेगा.
जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया
इस दौरान राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा में पहले ही कह चुका हूं कि सत्ता में आने पर कांग्रेस, INDIA गठबंधन ही जाति जनगणना कराएगा. क्योंकि हम देश की सच्चाई समझना चाहते हैं कि इस देश के धन का फायदा किस वर्ग को हो रहा है?
यह भी पढ़ें: 'शिवाजी की मूर्ति पर PM मोदी के माफी मांगने के पीछे कई वजहें...', महाराष्ट्र में बोले राहुल गांधी
शिवाजी की प्रतिमा का मुद्दा उठाया
राहुल गांधी ने शिवाजी की प्रतिमा का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि माफी वाही मांगता हैं जो गलत काम करता हैं. आप बताइए कि पीएम ने माफी क्यों मांगी?. इन लोगों (बीजेपी) ने आरएसएस के शख्स को कॉन्ट्रैक्ट दे दिया. मूर्ति बनाने में भी भ्रष्टाचार किया गया. ये महाराष्ट्र के लोगों के साथ धोखा है. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को सिर्फ शिवाजी महाराज से माफी नहीं मांगनी चाहिए बल्कि महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगनी चाहिए.