कांग्रेस की लिस्ट आने से पहले ही उसके नेता बागी हो रहे हैं. इसी कड़ी में चरखी दादरी विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो दशक तक यूथ कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहे नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अजीत फोगाट ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के आला नेताओं पर दादरी की टिकट बेचने का आरोप भी लगाया है. अजीत फोगाट ने कहा कि चरखी दादरी में कांग्रेस ही कांग्रेस को हराने का काम करेगी. क्योंकि असली कांग्रेस उनके साथ है.
नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अजीत फोगाट यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे हैं. इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष व प्रदेश टीम के सदस्य रहे हैं. वह चरखी दादरी विधानसभा सीट से टिकट की मांग कर रहे थे. वह कांग्रेस का टिकट पाने के लिए दिल्ली में आला नेताओं से भी मिले. लेकिन उनका आरोप है कि पुराने कांग्रेसियों की अनदेखी की गई. यही कारण है कि कांग्रेस ही कांग्रेस को हराएगी.
अजीत ने कहा कि कांग्रेस में कार्यकर्ता बनकर 20 साल काम किया है. पार्टी के लिए लाठियां खाईं, आमजन की आवाज उठाई है. बावजूद इसके पार्टी हित में उनके द्वारा किये काम का कर्ज चुकाने की बजाय उनकी अनदेखी की. अजीत फोगाट ने राहुल गांधी सहित पार्टी के अन्य आला नेताओं पर पुराने कांग्रेसियों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आला नेताओं के कारण ही कांग्रेस का जनाधार खत्म हो गया है.
अजीत ने कहा कि असली कांग्रेसी मेरे साथ हैं और आर-पार का फैसला लिया है. कांग्रेस को अनदेखी का खामियाजा भुगतना पड़ेगा और चरखी दादरी में कांग्रेस ही कांग्रेस को हराएगी. बता दें कि कांग्रेस ने अब तक 90 में से 40 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. अभी 50 सीटें बाकी हैं, जिनमें चरखी दादरी भी शामिल है. बीजेपी ने चरखी दादरी से पूर्व जेलर सुनील सांगवान को अपना प्रत्याशी बनाया है.