हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जुलाना सीट से रेसलर विनेश फोगाट को मैदान में उतारा है. विनेश और बजरंग पूनिया शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हुए थे. शाम को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में नाम फाइनल होने के बाद विनेश अब अपने चुनाव प्रचार में जुट गई हैं.
रविवार को उन्होंने जुलाना में प्रचार किया जहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए विनेश ने पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 'बृजभूषण सिंह देश नहीं हैं'.
'मेडल का दुख तो उसी दिन कम हो गया...'
पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के आरोपों पर विनेश फोगाट ने कहा, 'बृजभूषण देश नहीं हैं, मेरा देश मेरे साथ खड़ा है. मेरे अपने मेरे साथ हैं.' उनसे पूछा गया, आरोप हैं कि कांग्रेस ने आपको आंदोलन पर बिठाया था, जवाब में उन्होंने कहा कि हमें जंतर-मंतर पर बैठने की अनुमति बीजेपी ने ही दी थी. विनेश ने कहा, 'मेडल का दुख तो उसी दिन कम हो गया था जब मैं लौटकर आई थी और मेरे अपनों ने मेरा स्वागत किया था.'
खाप ने विनेश को स्वर्ण पदक भेंट किया है. इससे पहले खाप उन्हें गदा भेंट कर चुकी है. छह गांवों की खाप पंचायतों और राठी समुदाय ने कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट को इनाम दिया है. मंच से एक खाप नेता ने कहा कि आज से वह सिर्फ विनेश फोगाट नहीं, वह विनेश फोगाट राठी हैं.
'आपकी बेटी आपको निराश नहीं करेगी'
बख्ता खेड़ा खाप पंचायत में विनेश फोगाट ने कहा, 'यह मेरा ससुराल है. आप मुझे बेटी की तरह प्यार करते हैं. जब मेरी शादी हुई तो मेरी मां को चिंता थी कि ससुराल वाले कुश्ती लड़ने देंगे या नहीं. हमने बहुत दर्द देखा है लेकिन आपके प्यार ने मुझे अपना दर्द भुला दिया है. मेरी इच्छा थी कि गांव में शादी हो. मैं गांव में खुले में रहना चाहता हूं. आपकी बेटी आपसे वादा करती है कि वह आपको निराश नहीं करेगी. कुश्ती के कारण मुझे शहर जाना पड़ा, लेकिन अब मैं गांव नहीं छोड़ूंगी.'
उन्होंने कहा, 'मैं कांग्रेस को धन्यवाद देना चाहती हूं, जब हम विरोध कर रहे थे तो प्रियंका गांधी हमारे पास आईं और मेरा हौसला बढ़ाया. मैं राहुल गांधी की प्रशंसा करती हूं. पिछले 2-3 वर्षों से वह सड़कों पर हैं और लोगों से मिल रहे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम एक दिन जाएंगे, पार्टी को संभालने का आपका समय है. मेरे बड़े भाई दीपेन्द्र सिंह हुड्डा अच्छे आदमी हैं, उन्होंने जंतर-मंतर पर हमारे साथ संघर्ष किया और हमारा हौसला बढ़ाया. इस देश और कुश्ती ने मुझे बहुत कुछ दिया है. मैं जींद एथलेटिक्स को ओलंपिक स्तर पर ले जाना चाहती हूं.'
'ऐसा प्यार मिला जिसकी कल्पना भी नहीं की थी'
आजतक से बात करते हुए विनेश ने बीजेपी नेता के बयानों पर कहा, 'हम डेढ़-दो साल से ऐसे बयान सुन रहे हैं. ओलंपिक में जा रहे तब भी ऐसे ही बोल रहे हैं, नहीं जा रहे तब भी बोल रहे हैं. ये उनकी मानसिकता दिखाता है.' अनिल विज के बयान पर उन्होंने कहा, 'मैं आज भी देश की बेटी हूं और मरते दम तक देश की बेटी रहूंगी.'
उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मेडल के बिना जो प्यार मुझे मिल रहा है वो मैंने मेडल जीतने के बाद भी नहीं सोचा था. मैं बहुत भाग्यशाली हूं.' विनेश ने कहा कि ओलंपिक के दौरान बीजेपी के किसी नेता ने नहीं कहा कि वो हमारे साथ खड़े हैं. चुनाव आ रहे हैं इसलिए वोट बटोरेने के लिए वो सोशल मीडिया पर बस झूठ बोल रहे हैं. टाइम आने पर उनका जवाब देंगे.'
'बीजेपी में नहीं गए तो देशद्रोही कह रहे हैं'
कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया ने कहा, 'मैं एक एथलीट और किसान का बेटा हूं. पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी के अनुसार, मुझे लगता है कि मैं किसानों की चिंताओं को बेहतर तरीके से उठा सकता हूं. बृजभूषण और बीजेपी की एक समस्या है कि हम कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. अगर हम भाजपा में शामिल होते तो हम देशभक्त बन जाते, लेकिन क्योंकि हम कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, वे हमें देशद्रोही कह रहे हैं.'
उन्होंने कहा कि हम अपने नेता राहुल गांधी और उनके संघर्ष के साथ हैं. वह सभी वर्गों की आवाज उठा रहे हैं, चाहे वह किसान हो, युवा हो या एथलीट.'
बृजभूषण सिंह ने साधा निशाना
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट पर निशाना साधा था. गोंडा के नंदनी नगर स्टेडियम में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट नायक नहीं, खलनायक हैं. ये लोग हरियाणा के और खिलाड़ियों के खलनायक हैं.
उन्होंने कहा कि बजरंग पूनिया की क्या हैसियत है, जो मुझसे बात करेंगे? जिस आदमी ने अपने पत्नी का इस्तेमाल किया. केवल कुश्ती संघ के पद के लिए, राजनीति और कांग्रेस के लिए अपनी पत्नी का इस्तेमाल कर दिया.
यह भी पढ़ें: विनेश-बजरंग पर कोई बयान न दें बृजभूषण सिंह, BJP आलाकमान का सख्त निर्देश
'हरियाणा के बच्चे लाएंगे 5 गोल्ड मेडल'
उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा इसको भुनाना चाहते हैं. उन्होंने पूरे सिस्टम को हाईजैक कर लिया था. जो वजन यहां से छिपा कर गई थीं (विनेश), वही वजन वहां उनका काल बन गया. इन लोगों ने अगर आंदोलन न किया होता तो कम से कम पांच मेडल कुश्ती में आते. इन लोगों के हटने के बाद अगले ओलंपिक में 5 मेडल कुश्ती के आएंगे. मैं कुश्ती संघ से हट चुका हूं, लेकिन फिर भी आश्वासन देता हूं कि इन लोगों के हटने के बाद विशेषकर हरियाणा के बच्चे अगले ओलंपिक में कम से कम 5 गोल्ड मेडल लेकर आएंगे.
'इन लोगों ने खिलाड़ियों को बदनाम किया'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सफाई देते-देते पूरा चुनाव खत्म हो जाएगा. क्योंकि खेल के मामले में हरियाणा देश का मुकुट है. इन्होंने खिलाड़ियों के साथ अत्याचार किया, खिलाड़ियों को बदनाम किया है. बहन बेटियों की इज्जत खराब की है. बहन बेटियों को बदनाम किया है. आज महिला खिलाड़ी सिर उठाकर नहीं चल पा रही हैं, जिसका कारण बजरंग पूनिया, विनेश, भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस पार्टी है.