महाराष्ट्र (Maharashtra) में सांगली के कडेगाव पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी के बब्बर शेर कार्यकर्ता आपने सभी बीजेपी वालों को डरा के रखा है, पतंगराव कदम ने विकास का काम किया है. कांग्रेस के साथ पूरे दिल से पूरी जिंदगी खडे रहे. इंदिरा गांधी चुनाव हारी तब भी कदम उन्हीं के साथ थे. रात 2 बजे मीटिंग बुलाई थी."
राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा, "बीजेपी-आरएसएस के लोग कहते थे कि हम जाति जनगणना के खिलाफ हैं. हमने दबाव डाला और कुछ दिन पहले आरएसएस ने कहा कि हां जाति जनगणना जरूरी है. अगर आप आज कह रहे हो कि ये जरूरी है, तो पिछले 6 महीने में आप क्या कह रहे थे?"
उन्होंने आगे कहा कि कुछ भी हो जाए, कांग्रेस और हमारा गठबंधन जातिगत जनगणना करवाएगी. क्योंकि हम जानना चाहते हैं कि इस देश के धन का फायदा किसको हो रहा है और किसको नहीं हो रहा है.
'बीजेपी के लोगों ने मणिपुर में आग लगाई'
राहुल गांधी ने कहा कि लड़ाई विचारधारा की है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी और सब महापुरुष हैं. वो लोग चुने हुए लोगों को फायदा देना चाहते हैं. वो चाहते हैं कि दलित और आदिवासी पिछडे़ रहें. वह नफरत फैलाते हैं. भाषा-जाति के बीच लड़ाई लगाते हैं. मणिपुर को देखिये, बीजेपी के लोगों ने वहां आग लगाई हैं. पीएम वहां जा नहीं सकते.
उन्होंने आगे कहा कि आज यह लड़ाई कांगेस और बीजेपी के बीच है. इससे पेहले यह लड़ाई फुले और शिवाजी ने लड़ी थी. यही आइडियाज हमारे संविधान में हैं.
'गलत काम करने वाला ही माफी मांगता है...'
राहुल गांधी ने कहा, "आज हमने कदम जी की मूर्ति का उद्घाटन किया. मैं सोच रहा था कि उन्होंने साठ साल आपके साथ मोहब्बत के साथ काम किया. इतने दिनों में उन्होंने आपसे कभी माफी नहीं मांगी क्योंकि जरूरत नहीं पड़ी. माफी वही मांगता है जो गलत काम करता है."
उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिन पहले शिवाजी महाराज की मूर्ति बनाई गई. मैंने अखबार में पढ़ा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं शिवाजी महाराज से माफी मांगता हूं. अब मैं ये समझना चाहता हूं कि उन्होंने माफी क्योंकि मांगी. इसके अलग-अलग कारण हो सकते हैं. पहला कारण ये हो सकता है कि इसका ठेका आरएसएस से एक व्यक्ति को दिया गया.
राहुल गांधी ने कहा कि दूसरी गलती हो सकती है कि मूर्ति के बनने में भ्रष्टाचार हुआ, चोरी हुई और शायद प्रधानमंत्री इसके लिए माफी मांग रहे हैं कि मैंने जिसको ठेका दिलवाया उसने भ्रष्टाचार किया और महाराष्ट्र के लोगों से चोरी की. तीसरा कारण हो सकता है कि आपने शिवाजी की याद में मूर्ति बनाई और इतना भी नहीं ध्यान दिया कि वो मूर्ति खड़ी रहे.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में कांग्रेस कॉन्फिडेंट लेकिन फिर भी राहुल गांधी AAP से गठबंधन क्यों चाहते हैं? 5 Point में समझें
'मैं आपको गारंटी देता हूं...'
राहुल गांधी ने कहा, "मैं आपको गारंटी देता हूं कि कदम जी की जो मूर्ति बनी है, आप यहां साठ-सत्तर साल बाद आइएगा, तब भी वो यहां दिखेगी." उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री को शिवाजी महाराज से माफी नहीं मांगनी चाहिए बल्कि महाराष्ट्र के हर एक इंसान से माफी मांगनी चाहिए और उन्हें ये भी समझाना चाहिए कि सिर्फ दो लोगों की सरकार क्यों चलाते हैं. जहां भी हम देखते हैं, बड़े से बड़े कॉन्ट्रैक्ट अडानी और अंबानी जी को मिलते हैं. मुझे पहली बार कहा गया कि मैं अपनी स्पीच में अडानी और अंबानी का नाम लेने से मना किया गया. इसके बाद मैंने उनका नया बनयाा A1 और A2.