scorecardresearch
 

राहुल गांधी, प्रियंका और फिर खड़गे... J-K चुनाव के पहले फेज में स्टार प्रचारक उतारने जा रही कांग्रेस

राहुल गांधी के बाद कांग्रेस प्रियंका गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ-साथ दूसरे स्टार कैंपेनर्स को भी मैदान में उतारने के मूड में है. प्रियंका गांधी के लिए यह पहली बार होगा, जब वह जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के लिए प्रचार करती नजर आएंगी.

Advertisement
X
Mallikarjun Kharge/Rahul Gandhi/Priyanka Gandhi Vadra (File Photo)
Mallikarjun Kharge/Rahul Gandhi/Priyanka Gandhi Vadra (File Photo)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 4 सितम्बर को जम्मू-कश्मीर में विशाल रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. कांग्रेस जम्मू के बनिहाल में एक विशाल रैली की योजना बना रही है. वहीं, पार्टी दक्षिण कश्मीर के दोरू में इसी प्रकार के कार्यक्रम को लेकर भी योजना बना रही है. यह इलाका कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर का चुनाव क्षेत्र है.

Advertisement

राहुल गांधी के बाद कांग्रेस प्रियंका गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ-साथ दूसरे स्टार कैंपेनर्स को भी मैदान में उतारने के मूड में है. प्रियंका गांधी के लिए यह पहली बार होगा, जब वह जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के लिए प्रचार करती नजर आएंगी.

J-K कांग्रेस को जीत का पूरा भरोसा

बड़े चुनाव अभियान को लेकर बात करते हुए जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के चीफ तारिक हमीद कर्रा ने इसे सूबे में कांग्रेस के लिए एक बड़ा इजाफा बताया. उन्होंने बताया कि पार्टी भाजपा के किले जम्मू में सेंध लगाने की योजना बना रही है. हमने 4 सितंबर को जम्मू के साथ-साथ कश्मीर में भी रैलियां प्रस्तावित की हैं, जम्मू में यह बनिहाल में आयोजित की जाएगी और फिर इसी तरह की एक बड़ी रैली दोरू, अनंतनाग में आयोजित की जाएगी. राहुल गांधी का यहां के लोगों से जुड़ना चुनावों में निर्णायक कारक बनकर सामने आएगा, जिससे हमें जीत का पूरा भरोसा है.

Advertisement

लोकसभा में बीजेपी ने मारी थी बाजी

दरअसल, कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावों में जम्मू-कश्मीर में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए राहुल गांधी फैक्टर पर काफी हद तक निर्भर है. पार्टी खासतौर जम्मू क्षेत्र में इस फैक्टर पर आश्रित नजर आ रही है. यह क्षेत्र कांग्रेस के प्रभुत्व से धीरे-धीरे खिसक गया है और अब पूरी तरह से भाजपा का गढ़ बन गया है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान यहां से बीजेपी को भारी मतदान मिला था. भाजपा ने जम्मू की दोनों सीटों पर निर्णायक तरीके से जीत हासिल की थी. हालांकि कांग्रेस को भरोसा है कि विधानसभा चुनावों में लोग अलग वोट देंगे, क्योंकि यहां के मुद्दे लोकसभा चुनावों से पूरी तरह अलग हैं.

दूसरे चरण में रोड शो की भी योजना

कांग्रेस का मानना है कि जम्मू प्रांत के लोग बदलाव चाहते हैं. भाजपा समर्थित राज्यपाल शासन से असंतोष की एक धारा है, जो कांग्रेस के लिए जनादेश में तब्दील होगी. कांग्रेस के लिए प्रोटीन शॉट के रूप में कार्य करने वाला आरजी फैक्टर है, यही कारण है कि जेके कांग्रेस राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार की पूरी श्रृंखला की योजना बना रही है, जो पहले चरण में रैलियों के साथ शुरू होगी. इसके बाद अगले 2 चरणों में अधिक रैलियां, रोड शो होंगे.

Advertisement

पीएम मोदी भी J-K में करेंगे रैली!

कांग्रेस के लिए उत्साहित करने वाली बात यह है कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने मिशन जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बनने की पुष्टि कर दी है. कांग्रेस जहां जम्मू-कश्मीर के लिए अपनी प्रचार योजना पर काम कर रही है, वहीं भाजपा भी पीछे नहीं रहना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने अपने बड़े चेहरों के नाम को अंतिम रूप दे दिया है. प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं के लिए जम्मू और कश्मीर में रैलियों की योजना बनाई जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement