झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस एक-दूसरे पर हमलावर है. सोमवार को झारखंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बीजेपी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा इस नारे को आतंकी की भाषा बताया है.
झारखंड के पांकी में एक जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के नारे बंटेंगे तो कटेंगे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाई एक काम करो, दो-दो काम क्यों करते हो. जो साधु-संत होता है वो तो सभी का होता है. बांटों, काटों में क्यों जा रहे हो. ये लोगों को बोल रहे हैं कि बंटेंगे तो कटेंगे. ये साधु काम है? नागपंथ का काम है?
उन्होंने ये भी कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे आतंकी कह सकता है आप नहीं, आप एक मठ के व्यवस्थापक हो. और आप पूरा संसार छोड़कर...
लोगों को डरा रही है सरकार
उन्होंने यह भी कहा कि देश की आजादी में BJP-RSS के लोगों का कोई योगदान नहीं है. गांधी जी ने जब 'भारत छोड़ो आंदोलन' का आह्वान किया, तब RSS के लोग अंग्रेजों के लिए नौकरी कर रहे थे. आज ये लोग हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ा रहे हैं. देश को बांटने वाले हमें 'देशभक्ति' सिखा रहे हैं. हमारे देश का संविधान डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर और पंडित नेहरू की देन है. इस संविधान को अगर किसी ने हाथ लगाया तो हम खामोश नहीं रहेंगे. हम जनता के पास जाएंगे और उनसे संविधान को बचाने के लिए साथ आने की अपील करेंगे. ये आपकी ही मदद है, जिससे नरेंद्र मोदी को बहुमत नहीं मिला और संविधान संशोधन का काम रुक गया.
उन्होंने एक शायरी पढ़ते हुए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीब लहरों पर पहरे बिठाए जाते हैं...समुंदर की तलाशी कोई नहीं लेता. यही काम आज मोदी सरकार कर रही है. केंद्र सरकार की तलाशी कोई नहीं लेता, दूसरों के यहां ED-CBI की रेड पड़ती रहती है. सरकार सबको डरा रहे हैं, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. चाहे कुछ हो जाए, हम देश के आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों के अधिकारों की रक्षा करते रहेंगे.
दो चरणों में होगा मतदान
आपको बता दें कि झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.