महाराष्ट्र में आज विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो जाएगा. इससे पहले 'दाढ़ी' को लेकर राज्य में सियासी बयानबाजी जोरों पर है. दरअसल, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने हाल ही में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा था कि दाढ़ी को हल्के में मत लेना, दाढ़ी ने आपकी महाविकास अघाड़ी को गड्ढे में डाल दिया था. अब उनके इस बयान पर महाराष्ट्र के विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने पलटवार किया है.
क्या बोले कांग्रेस विधायक
कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने एकनाथ शिंदे के दाढ़ी वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'दाढ़ी या बाड़ी नहीं बल्कि वो गद्दार हैं. उन्होंने धोखे से अपनी सरकार बनाई है. शिंदे के ऊपर गद्दारी का धब्बा लगा हुआ है. सरकार गिराना और लोगों की पार्टी तोड़ना इसमें कोई मर्दांगी नहीं है. ये तो भगोड़े हैं.'
क्या बोले थे एकनाथ शिंदे...
दरअसल, हाल ही में चुनावी चर्चा के बीच MVA पर निशाना साधते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा, 'मुझे भी हल्के में लिया था, दाढ़ी को हल्के में मत लेना, दाढ़ी ने आपकी महाविकास अघाड़ी को गड्ढे में डालने का काम किया है. चालू सरकार को टांगा. ऐसा करने के लिए हिम्मत लगती है, डेयरिंग लगती है और जिगर लगता है.'
आज होगा चुनाव का ऐलान
महाराष्ट्र और झारखंड का चुनावी बिगुल आज बजने वाला है. चुनाव आयोग आज महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावों को लेकर 3.30 बजे तारीखों का ऐलान करने जा रहा है. चुनाव आयोग ने बकायदा पत्र जारी कर बताया है कि राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस होगी, जिसमें चुनाव और मतगणना की तारीख का ऐलान किया जायेगा.
महाराष्ट्र और झारखंड दोनों ही राज्यों का राजनीतिक माहौल इस समय गर्माया हुआ है. ये चुनाव राज्यों के अलावा राष्ट्रीय राजनीति पर भी असर डालने वाला है. महाराष्ट्र की बात की जाये तो यहां इस समय शिवसेना के नेतृत्व वाली एकनाथ शिंदे की सरकार है, जिन्होंने पुरानी शिवसेना से बागवत करने के बाद बीजेपी से हाथ मिलाया था और राज्य में सरकार बनाई थी. इस सरकार में एनसीपी का अजित गुट भी शामिल है.