scorecardresearch
 

झारखंड में कांग्रेस के हिस्से आईं 29 सीटें! महाराष्ट्र में कल तय होगा सीट शेयरिंग फॉर्मूला

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने आज की बैठक में महाराष्ट्र चुनाव के लिए करीब 60 उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी, जिसमें से 50 नाम ऐसे हैं जिन्हें टिकट मिलना कंफर्म है. आलाकमान ने महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट को एमवीए सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे का मुद्दा सुलझाने का जिम्मा सौंपा है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने पर चर्चा के लिए कांग्रेस सीईसी की बैठक हुई. (Photo: X/@INC)
महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने पर चर्चा के लिए कांग्रेस सीईसी की बैठक हुई. (Photo: X/@INC)

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए सोमवार को दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और महासचिव केसी वेणुगोपाल, मधुसूधन मिस्त्री और सलमान खुर्शीद इस बैठक में शामिल थे. वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ और महाराष्ट्र चुनाव के कांग्रेस के प्रभारी रमेश चेन्निथला उपस्थित रहे. 

Advertisement

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार झारखंड चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर इंडिया ब्लॉक के दलों के बीच सहमति बन गई है. झामुमो 41, कांग्रेस 29, राजद 6 और वाम दलों के 5 सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना है. वहीं महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर अभी महाराष्ट्र में एमवीए सहयोगियों के बीच एक और दौर की वार्ता होगी. कांग्रेस सीईसी बैठक के दौरान महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने पार्टी आलाकमान के सामने महा विकास अघाड़ी (MVA) सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रहे मुद्दों पर प्रकाश डाला. 

महाराष्ट्र में कांग्रेस ने फाइनल किए 50 उम्मीदवारों के नाम

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने आज की बैठक में महाराष्ट्र चुनाव के लिए करीब 60 उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी, जिसमें से 50 नाम ऐसे हैं जिन्हें टिकट मिलना कंफर्म है. आलाकमान ने महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट को एमवीए सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे का मुद्दा सुलझाने का जिम्मा सौंपा है. मतभेद सुलझाने के लिए थोराट कल शरद पवार और उद्धव से मुलाकात करेंगे. बता दें कि विदर्भ रीजन की 12 और नासिक पश्चिम सीट को लेकर कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना के बीच मतभेद है. 

Advertisement

एमवीए में 30-40 सीटों पर फंसा पेच, कल फिर होगी बैठक

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हमने (कांग्रेस) आज 96 सीटों पर चर्चा की है. चर्चा में कुछ सीटें हैं, लेकिन हमने उन पर बात नहीं की. हम कल शरद पवार और उद्धव ठाकरे से बात करेंगे. 30-40 सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है. लेकिन हम इसका रास्ता खोज लेंगे.' कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने एमवीए में फूट की आशंका को खारिज करते हुए कहा, 'कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना एकजुट होगा महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी और हमारी सरकार बनेगी. एमवीए में कोई नाराजगी नहीं है.' 

इसी बात को दोहराते हुए, कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने कहा, 'कल (22 अक्टूबर) शाम तक, हम 17 सीटों को अंतिम रूप दे देंगे. विदर्भ में 6-7 सीटों पर मुद्दे हैं और उन्हें भी सुलझा लिया जाएगा. हम महा विकास अघाड़ी के रूप में चुनाव लड़ने जा रहे हैं. चूंकि 3 पार्टियां 288 सीटें साझा कर रही हैं, इसलिए इसमें थोड़ा समय लगा. सभी 288 सीटों पर अंतिम निर्णय कल शाम तक कर लिया जाएगा.' शरद पवार सोमवार को मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में रहे, जहां कांग्रेस नेता नसीम खान, शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे, संजय राउत, अनिल परब और एनसीपी (एसपी) नेता अनिल देशमुख ने उनसे मुलाकात की.

Advertisement

इधर भाजपा जारी कर चुकी है 99 उम्मीदवारों की एक सूची

एमवीए में सीट-बंटवारे को लेकर कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) के बीच मतभेद सामने आए हैं. इसके परिणामस्वरूप राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के बीच मौखिक विवाद भी सामने आया. उद्धव ठाकरे ने एमवीए में शामिल कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी से स्थिति को अधिक बिगड़ने से बचाने का आग्रह किया. इसके विपरीत, सत्तारूढ़ महायुति में शामिल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 99 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है, जो उसकी तैयारियों का संकेत है. 

दो दिन पहले दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्रियों अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस की बैठक के बाद महायुति गठबंधन में सीट-बंटवारे की व्यवस्था पर आम सहमति बन गई थी. सूत्रों की मानें तो भाजपा 156, शिवसेना 78 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) 54 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे. दोनों राज्यों के चुनाव नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement