भाजपा ने शनिवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 66 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को धनवार से और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को सरायकेला से मैदान में उतारा गया है. पार्टी ने जेएमएम नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को जामताड़ा से अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सूची में गीता कोरा और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत के नाम भी हैं.
दरअसल, विधानसभा चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी. भाजपा राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से 68 पर चुनाव लड़ रही है और बाकी सीटें अपने सहयोगियों के लिए छोड़ रही है.
इस बार के चुनाव में चतरा सिमरिया क्षेत्र भी हॉट सीटों में शामिल है. कारण यहां से दो पूर्व स्वर्गीय विधायक के पुत्र आमने सामने हैं. दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है. दरअसल, चतरा सिमरिया के पूर्व विधायक स्वर्गीय उपेंद्र नाथ दास के पुत्र उज्ज्वल दास पर भाजपा ने भरोसा जताया है. वहीं सिमरिया के पूर्व विधायक स्वर्गीय रामचंद्र राम के पुत्र मनोज चंद्रा पर जेएमएम ने टिकट देकर अपना भरोसा जताया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सिमरिया विधानसभा की जनता किस पर अपना भरोसा जताती है.
2 फेज में होगी झारखंड में वोटिंग
बता दें कि झारखंड में 13 और 20 नवंबर को 2 फेज में वोटिंग होनी है, जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. पहले चरण में 43 सीटों पर और दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए बीजेपी ने राजमहल से अनंत ओझा, बोरियो से लोबिन हेम्ब्रम, लिटिपाड़ा से बाबूधन मुर्मू, महेशपुर से नवनीत हेम्ब्रम, शिकारीपाड़ा से परितोष सोरेन, नाला से माधव चंद्र महतो, दुमका से सुनील सोरेन, जामा से सुरेश मुर्मू, जारमुंडी से देवेंद्र कुंवर, मधुपुर से गंगा नारायण सिंग, सारठ से रणधीर कुमार, देवघर से नारायण दास, पोड़ैयाहाट से देवेंद्र नाथ सिंह, गोड्डा से अमित कुमार मंडल को टिकट दिया गया है.