scorecardresearch
 

'जीत के बाद आपको भी जलेबी भेज देंगे', सीएम नायब सैनी पर दीपेंद्र हुड्डा का पलटवार

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सीएम नायब सैनी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधीजी के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाकर उसी गोहाना के जलेबी का डिब्बा आपके पास भी हम याद से 8 की शाम को हम ज़रूर भेजेंगे.

Advertisement
X
दीपेंद्र हुड्डा
दीपेंद्र हुड्डा

रोहतक से लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने सीएम नायब सिंह सैनी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नायब जी, आप चिंता न करें. राहुल गांधी जी के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाकर उसी गोहाना के जलेबी का डिब्बा आपके पास भी हम याद से 8 की शाम को हम ज़रूर भेजेंगे. दरअसल, दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा बीजेपी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किए गए पोस्ट पर जवाब देते हुए ये बात कही.

Advertisement

हरियाणा बीजेपी ने 5 अक्टूबर को X पर एक पोस्ट किया था, इसमें सीएम सैनी ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि राहुल गांधी को किसी ने तवज्जो भी नहीं दी, उन्हें किसी ने जलेबियों का एक डिब्बा गाड़ी में पकड़ा दिया तो वह ये देखकर हैरान हो गए कि यहां इतनी बड़ी जलेबी भी बनती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से हरियाणा चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

क्या है जलेबी विवाद?

कांग्रेस के X पर किए गए पोस्ट के मुताबिक लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा में एक रैली में कहा था कि मैंने गाड़ी में जलेबी चखी और अपनी बहन प्रियंका को मैसेज भेजा कि आज मैंने जिंदगी की सबसे अच्छी जलेबी खाई है. मैं तुम्हारे लिए भी जलेबी का एक डिब्बा ला रहा हूं.  फिर मैंने दीपेंद्र जी और बजरंग पूनिया जी से कहा कि ये जलेबी हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया में जानी चाहिए. अगर ये जलेबी देश और विदेश में जाएगी तो शायद इनकी दुकान फैक्ट्री में बदल जाए और हजारों लोगों को काम मिल जाए.
 

Advertisement

राहुल गांधी के इस बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में कटाक्ष किया था. पीएम मोदी ने कांग्रेस की जलेबी को 'झूठ की जलेबी' बताया. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े वादे करके ये लोग आपकी आंखों में धूल झोंकना चाहते हैं.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement