scorecardresearch
 

दिल्ली: महिला सम्मान योजना का फॉर्म भरवाने किदवई नगर पहुंचे केजरीवाल, अपने हाथों से किया पहला रजिस्ट्रेशन

दिल्ली सरकार की 'महिला सम्मान योजना' का पहला रजिस्ट्रेशन हो गया है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद दिल्ली के किदवई नगर पहुंचकर महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया है. बता दें कि AAP सरकार आज से पूरी दिल्ली में महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कर रही है.

Advertisement
X
महिला सम्मान योजना के लिए महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करते अरविंद केजरीवाल.
महिला सम्मान योजना के लिए महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करते अरविंद केजरीवाल.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी 'महिला सम्मान योजना' का पहला रजिस्ट्रेशन सोमवार को खुद किया. रजिस्ट्रेशन के लिए वह अपनी विधानसभा सीट नई दिल्ली के किदवई नगर पहुंचे और एक घर में जाकर महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया.

Advertisement

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने वहां पहुंचकर महिलाओं से वोटर आईडी कार्ड मांगा और बताया कि इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को दिल्ली का वोटर होना जरूरी है. केजरीवाल ने महिलाओं से रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए नंबर पर मिस कॉल करने के लिए कहा. महिलाओं के मिस कॉल करने पर उनके मोबाइल में रजिस्ट्रेशन कोड का एक एसएमएस आ गया.

अपनी योजनाओं के बारे में पूछा?

AAP संयोजक ने महिलाओं से पूछा कि क्या आप केजरीवाल (दिल्ली सरकार) की योजनाओं से खुश हैं. महिलाओं ने हां में जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं को रजिस्ट्रेशन की पर्ची भी काटकर दी. पूर्व सीएम ने महिलाओं से पूछा कि क्या वह उनके घर की दीवार पर पार्टी का स्टीकर लगा सकते हैं. इस पर महिलाओं ने अपनी स्वीकृति दे दी. स्वीकृति मिलने के बाद केजरीवाल ने स्टीकर उनके दरवाजे के बगल में लगा दिया.

Advertisement

35-40 लाख महिलाओं को फायदा

अरविंद केजरीवाल का दावा है की दिल्ली में महिला सम्मान योजना के तहत 35 से 40 लाख महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा और संजीवनी योजना के तहत लगभग 10- 15 लाख बुजुर्गों को इसका फायदा मिलेगा.

घर-घर जा रहे AAP के नेता-मंत्री

मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी समेत दिल्ली सरकार के कई मंत्री और आम आदमी पार्टी के बड़े नेता दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में घर-घर जाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत आज अरविंद केजरीवाल ने कर दी है. उन्होंने हाल ही में कहा था कि किसी भी योजना के लिए महिलाओं या बुजुर्गों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं है, बल्कि आम आदमी पार्टी की टीम दिल्ली के हर इलाके में घर-घर जाएगी और महिलाओं, बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन करेगी और उन्हें स्मार्ट कार्ड की तरह एक गारंटी कार्ड मुहैया कराएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement