दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है. इस बार चुनाव में कुल 1522 नामांकन भरे गए हैं जिनमें से 1040 नामांकन स्वीकार किए गए, जबकि 477 अस्वीकृत हो गए. ज्यादातर कवरिंग उम्मीदवारों के नामांकन अस्वीकृत कर दिए गए हैं.
नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी
पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा का नामांकन भी स्वीकार कर लिया गया है. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी सोमवार है. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची सोमवार को ही आएगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 में से सबसे हाई प्रोफाइल सीट नई दिल्ली सीट पर 29 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे हैं.
दिल्ली विधानसभा में 70 सीटों के लिए कुल 981 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. चूंकि एक उम्मीदवार एक से ज्यादा नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है, इसलिए कुल नामांकन की संख्या 1522 है. सभी 70 में से नई दिल्ली सीट पर सबसे अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.
हर पार्टी ने उतारे हाई प्रोफाइल उम्मीदवार
दरअसल नई दिल्ली सीट तब से ज्यादा खास बन गई, जब मौजूदा विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा कांग्रेस और बीजेपी ने भी हाई प्रोफाइल उम्मीदवार उतार दिए. कांग्रेस ने शीला दीक्षित के बेटे और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया तो वहीं बीजेपी ने पश्चिमी दिल्ली से सांसद रहे और पूर्व मुख्यमंत्री साहब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को यहां से उतार दिया.
मटियाला से 25 उम्मीदवार मैदान में
कई सारे निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी लाइमलाइट में आने के लिए यहां से पर्चा भर दिया है. 20 से ज्यादा उम्मीदवारों ने मटियाला, बुराड़ी, मुंडका, रोहतास नगर और लक्ष्मी नगर जैसी सीटों पर नामांकन किए हैं. नई दिल्ली के बाद मटियाला में 25 और बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में 22 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए हैं. गौरतलब है कि बुराड़ी सीट बीजेपी ने अपने सहयोगी नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के लिए छोड़ी है.