Delhi Assembly Election Voting 2025 Live Updates:
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो गई है. राजधानी की सभी 70 सीटों पर मतदान शाम 6 बजे तक चला. इस दौरान दिल्ली के वोटर्स 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी.
आम आदमी पार्टी जहां तीसरी बार सत्ता हासिल करने की लड़ाई में जुटी है तो वहीं बीजेपी-कांग्रेस भी दिल्ली की गद्दी कब्जाने की जद्दोजहद में है. बीजेपी 25 साल से ज्यादा समय से सत्ता से बाहर है. वहीं कांग्रेस आम आदमी पार्टी से पहले 15 साल सत्ता में रही, लेकिन पिछले दो चुनावों में पार्टी एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं रही है.
यहां पढ़ें दिल्ली चुनाव की पल-पल की Live Updates:
दिल्ली में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई. वहीं सीएम आतिशी ने X पर पोस्ट कर कहा कि आज का वोट काम के लिए, आज का वोट अच्छाई के लिए, आज का वोट एक बेहतर दिल्ली के लिए.
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.78 फीसदी वोटिंग हुई है. मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 66.68 फीसदी वोटिंग हुई है.
दिल्ली चुनाव के लिए नोडल अधिकारी और विशेष पुलिस आयुक्त देवेश श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे हैं और लगभग 46% मतदान हुआ है. किसी भी मुद्दे या बड़े विवाद की सूचना नहीं मिली है. जहां तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की बात है, तो दोनों पक्षों द्वारा इसकी रिपोर्ट की गई है और पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है. इन मामलों में आवश्यकतानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हम डीईओ और जिला कार्यालयों के साथ समन्वय बनाए हुए हैं. पीसीआर के अलावा हम सोशल मीडिया शिकायतों पर भी तेजी से कार्रवाई कर रहे हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक 46.4 फीसदी मतदान हुआ. दोपहर 3 बजे तक मुस्तफाबाद में सबसे ज्यादा 56.12% वोटिंग हुई, वहीं, करोल बाग और चांदनी चौक सबसे निचले स्थान पर हैं, जहां दोपहर तीन बजे तक करीब 40% मतदान हुआ है.
दिल्ली चुनाव के बीच AAP चीफ अरविंद केजरीवाल ने बड़ा आरोप लगाया है. राघव चड्ढा के ट्वीट को शेयर करते हुए उन्होंने कहा,'ये तो हद हो गई. रिलीवर को कैसे अंदर नहीं जाने दोगे? अंदर वाले बूथ एजेंट को अगर टॉयलेट जाना है तो क्या उसे बंदी बनाकर रखोगे? उसकी जगह रिलीवर तो जाएगा. ये तो human rights violation है. आप बूथ एजेंट्स को बंदी बनाकर कैसे रख सकते हो?'
दिल्ली चुनाव में दोपहर 1 बजे तक का वोटिंग टर्नआउट सामने आ चुका है. बताया जा रहा है कि दोपहर 1 बजे तक राजधानी में 33.16 फीसदी वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा मतदान मुस्तफाबाद विधानसभा सीटी पर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक मुस्तफाबाद में 42.55 फीसदी मतदान हुआ है.
(इनपुट: कुमार कुणाल)
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा,'केजरीवाल हारने वाले हैं. उनकी झूठ की खेती अब खत्म होने वाली है. उन्होंने पूर्वांचलियों को गाली दी थी. कोई काम नहीं किया इसलिए इसबार परिवर्तन होने वाला है.'
दिल्ली में वोटिंग के बीच सीलमपुर और जंगपुरा में बवाल हो गया है. जंगपुरा से आम आदमी पार्टी (AAP) प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने एक बिल्डिंग में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है. सिसोदिया यहां पुलिस से बहस करते हुए भी नजर आए. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने सीलमपुर में फर्जी वोटिंग होने का दावा किया है. बीजेपी का आरोप है कि कुछ महिलाओं ने बुर्के में फर्जी वोटिंग की है.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल अपने माता-पिता को व्हील चेयर पर लेकर मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया. वहीं, कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा के साथ दिल्ली के लोधी-एस्टेट में स्थित मतदान केंद्र पहुंचीं और वोट डाला. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भी दिल्ली चुनाव में वोटिंग की.
दिल्ली में सुबह 11 बजे तक हुई वोटिंग की जानकारी सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि मुस्तफाबाद, संगम विहार और सीलमपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग दर्ज की जा रही है.
कहां कितनी वोटिंग
> सुबह 11 बजे तक 19.59% मतदान हुआ है.
> नई दिल्ली: 17.4%, जंगपुरा: 18.13%, कालकाजी: 16.28%
> मुस्तफाबाद में सुबह 11 बजे तक 26.33 फीसदी वोटिंग हुई है, जिसे सबसे ज्यादा बताया जा रहा है.
> संगम विहार, सीलमपुर और गोकुलपुरी में 24 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी वोट डाल दिया है. उन्होंने निजामुद्दीन ईस्ट के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के पिता गोबिंद राम केजरीवाल ने वोट डाला.
कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की चेयरपर्सन सोनिया गांधी सुबह करीब 11.30 बजे मतदान करेंगी. वे वोट डालने के लिए निर्माण भवन स्थित पोलिंग बूथ पहुंचेंगी. सोनिया के साथ प्रियंका गांधी के भी आने की संभावना है.
नई दिल्ली सीट से BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में बाहर आएं और अपना वोट डालें. ऐसे हजारों काम हैं जो हम करने जा रहे हैं. पीएम मोदी का नेतृत्व रहेगा. दिल्ली में एक सरकार बनेगी, जो यमुना नदी की सफाई, आयुष्मान योजना, रोजगार सहित सभी प्रमुख योजनाओं को राष्ट्रीय राजधानी में लाया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने भी मतदान किया है. उन्होंने कहा, मैं दिल्ली के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे आएं और मतदान करें, क्योंकि यह उनका अधिकार है और यह दिल्ली और लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है. दिल्ली के विकास और इसे भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और सुशासन के लिए वोट करें.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने न्यू मोती बाग में स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया है. CEC राजीव कुमार ने कहा, सभी ने मिलकर बहुत मेहनत की है. आज डेढ़ लाख से ज्यादा लोग चुनाव कराने में लगे हैं. महीनों से तैयारियां चल रही हैं. हर किसी को अपना वोट अवश्य डालना चाहिए. मुझे यकीन है कि दिल्ली में भारी मतदान होगा. युवा मतदाता सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं, जो उत्साहजनक है. हमने उन्हें प्रेरित करने के लिए बहुत मेहनत की है, क्योंकि वे लोकतंत्र के भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं. बाबरपुर सीट से AAP उम्मीदवार गोपाल राय ने भी मतदान किया है.
दिल्ली विधानसभा में पहले 2 घंटे की वोटिंग का टर्नआउट सामने आ गया है. सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग मुस्ताफाबाद विधानसभा क्षेत्र में हुई है. यह वही इलाका है, जहां से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया है. मुस्तफाबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने करावल नगर के मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने पूर्व विधायक के बेटे हसन मेहदी को टिकट दिया है.
कहां कितनी वोटिंग
1. मुस्तफाबाद में अब तक सबसे ज्यादा 12.17% मतदान हुआ है.
2. करोल बाग में सबसे कम 4.49% मतदान हुआ है.
3. चांदनी चौक में 4.53% मतदान हुआ है.
4. सुबह 9 बजे तक कुल मिलाकर 8.03% मतदान हुआ है.
5. नई दिल्ली: 7 फीसदी, जंगपुरा: 7.5%, कालकाजी: 6.2%
दिल्ली की सीएम और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार आतिशी ने कालकाजी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा,'धर्म युद्ध में भगवान हमारे साथ हैं. धर्म युद्ध में काम और सच्चाई की जीत होगी. इस चुनाव में बीजेपी और दिल्ली पुलिस ने गुंडागर्दी की है. चुनाव में दिल्ली पुलिस ने बीजेपी की मदद की है.'
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में अपना वोट डाला.
दिल्ली विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले मंगलवार को ओखला से आम आदमी पार्टी (AAP) के वर्तमान विधायक और उम्मीदवार अमानतुल्ला खान के लिए पुलिस ने आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की. AAP नेता पर 3 फरवरी, 2025 की शाम 6 बजे चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बावजूद अपने विधानसभा क्षेत्र में कैम्पेनिंग करने का आरोप है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आम आदमी पार्टी नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया ने भी इस पोलिंग बूथ पर ही मतदान किया.
कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,'दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग की प्रक्रिया शुरु हो गई है. मेरी दिल्ली की सम्मानित जनता से अपील है कि अपना कीमती वोट जरूर डालें. आपका एक वोट दिल्ली में बदलाव का प्रतीक साबित होगा. अगर दिल्ली को पहले जैसे विकास के पथ पर अग्रसर करना है तो उन लोगों को चुने जिन्होंने दिल्ली के लिए सच में काम किया है. आपसे झूठे वादे कर आपको ठगा नहीं है. जिन लोगों ने टूटी सड़कें, गंदा पानी, जगह-जगह गंदगी और प्रदूषित हवा के लिए रत्ती भर भी कदम नहीं उठाया और केवल बहानेबाजी की, आपको EVM पर बटन दबाने से पहले सोचना होगा कि वो आपकी कितनी चिंता करते हैं. जो लोग केवल नूरा कुश्ती कर सत्ता पर काबिज रहना चाहते है वो आपके वोट के सही हकदार नहीं हैं.'
> विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको जयशंकर ने एनडीएमसी स्कूल ऑफ साइंस एंड ह्यूमैनिटीज तुगलक क्रिसेंट में स्थापित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
> केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपनी पत्नी लक्ष्मी पुरी के साथ आनंद निकेतन स्थित माउंट कार्मेल स्कूल में वोट डाला.
> दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोरा ने अपनी पत्नी के साथ मोतीबाग के पोलिंग स्टेशन पर वोट डाला.
> बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने जनपथ स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया.
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सीनियर लीडर राहुल गांधी वोट डालने के लिए निर्माण भवन पोलिंग स्टेशन पर पहुंचे और उन्होंने यहां अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला.
आम आदमी पार्टी (AAP) के चीफ अरविंद केजरीवाल ने कहा,'प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है. आपका वोट सिर्फ़ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है. अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है. आज हमें झूठ, नफरत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है. खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें. गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी.'
आम आदमी पार्टी (AAP) के सीनियर नेता और जंगपुरा से प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने मतदान शुरू होने से पहले दिल्ली के कालकाजी मंदिर में पूजा की. वहीं, रोहिणी से बीजेपी प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता ने भी मतदान करने से पहले पूजा-अर्चना की.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने वोट डालने के बाद कहा,'दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी. दिल्ली की जनता विकसित दिल्ली के लिए वोट करने जा रही है. दिल्ली में अपनी हार स्वीकार कर अरविंद केजरीवाल गुंडागर्दी कर रहे हैं. कल सीएम आतिशी का सहयोगी 5 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया और उसके साथ पकड़ा गया ड्राइवर दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में कार्यरत है.'
नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने सुबह-सुबह मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा,'एक मतदाता होने के नाते मैंने देखा है कि कौन सा विधायक मेरे निर्वाचन क्षेत्र में काम करेगा, कौन सी पार्टी अच्छी सरकार बनाएगी. जब मैं बूथ पर था, तो मैं सिर्फ एक मतदाता था. मतदाताओं ने अपना मन बना लिया है और लोग दिल्ली को बनाने वाली महिला को याद कर रहे हैं.'
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. राजधानी में शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दिल्ली वालों को ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा,'दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!'
दिल्ली में वोटिंग शुरू होने से पहले नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने यमुना घाट पर पूजा-अर्चना की.
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी जो शाम छह बजे तक जारी रहेगी. इस त्रिकोणीय मुकाबले में जहां आम आदमी पार्टी जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरी है. वहीं, बीजेपी और कांग्रेस भी सत्ता में वापसी के लिए एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर लगा रही है.
सीएम आतिशी देर रात अपने विधानसभा क्षेत्र कालकाजी में घूमती रहीं. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि नेहरू कैंप में दारू और पैसे बांटते उन्होंने लोगों को पकड़ा. उनके साथ आप कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.